नई दिल्लीः गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस को चेतावनी दी है कि अगर कांग्रेस प्रदीप यादव को अपनी पार्टी में शामिल करेगी तो वह कांग्रेस के 10 विधायकों को अपने तरफ करेंगे. इस बात पर झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने पलटवार किया है और कहा कि निशिकांत दुबे सपना देख रहे हैं और इसी आधार पर इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.
और पढ़ें- एक क्रांतिकारी की प्रेम कहानीः बैजल सोरेन और ब्रिटिश जेलर की बेटी का प्यार
कांग्रेस के नेता पार्टी नहीं छोड़ सकते
निशिकांत दुबे पर झारखंड से कांग्रेस का राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता धीरज साहू ने निशिकांत दुबे को चुनौती दिया है. उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो महागठबंधन की सरकार गिराकर दिखाएं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक भी विधायक निशिकांत दुबे के संपर्क में नहीं है, कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है. उन्होंने कहा कि उनके संपर्क में भी भाजपा के विधायक हैं जो पार्टी छोड़ना चाहते हैं. उन्होंने निशिकांत दुबे के बयान को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उन्हें गलतफहमी है.
धीरज साहू ने कहा कि कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का प्रदीप यादव के खिलाफ बोलना अलग मामला है लेकिन इतना तय है कि सारे विधायक निस्वार्थ कांग्रेस के विधायक ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी को इरफान अंसारी पर पूरा भरोसा है, वह कांग्रेस विधायक हैं, कांग्रेस में ही रहेंगे. धीरज साहू ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार पूरे 5 साल चलेगी और जनता के हर उम्मीदों पर खरा उतरेगी.