ETV Bharat / state

रांची हिंसा के बाद DGP ने किया मेन रोड का निरीक्षण, कहा- कुछ लोगों को किया गया है गिरफ्तार - झारखंड के डीजीपी

रांची में हिंसक झड़प के बाद डीजीपी नीरज सिन्हा ने रविवार शाम को मेन रोड का निरीक्षण किया. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद उन्होंने बताया कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है. घटना में शामिल कुछ लोगों को चिन्हित कर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/12-June-2022/jh-ran-01-wt-shanti-7203712_12062022171218_1206f_1655034138_512.jpg
डीजीपी नीरज सिन्हा
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 8:14 PM IST

Updated : Jun 12, 2022, 8:25 PM IST

रांची: शुक्रवार को रांची के मेन रोड स्थित हुई हिंसक झड़प के बाद रविवार को डीजीपी नीरज सिन्हा ने मेन रोड का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने घटनास्थल का भी जायजा लिया है. इस दौरान उनके साथ आलाधिकारी भी मौजूद रहे. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि घटना में शामिल लोगों को सबूतों के आधार पर चिन्हित उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी जल्द उनको सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें- रांची हिंसा में 25 FIR, 22 नामजद, छह थानों को छोड़ अन्य क्षेत्रों से हटी धारा 144


झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा खुद मेन रोड इलाके मे पहुंचे, जहां पर उन्होंने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे घटनाक्रम को लेकर सघन जांच की जा रही है. साथ ही डीजीपी ने इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी होने की भी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पूरे घटना में जो भी लोग शामिल थे, उनमें से कई लोगों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तार की गयी है. इसके साथ ही बाकियों को पकड़ने के लिए विभिन्न इलाकों में लगातार छापेमारी भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और बाकी एविडेंस के आधार पर जितने भी लोगों को चिन्हित किया गया है, सभी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

डीजीपी नीरज सिन्हा

रांची में शुक्रवार को हुई इस घटना को लेकर पूरे इलाके में पुलिस के जवान मुस्तैदी से अब भी डटे हुए हैं. विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस के सैकड़ों जवान निगरानी बनाए हुए हैं ताकि किसी भी तरह का कोई उपद्रवी उत्पात ना बचा सके. इसके लिए अलग से जवानों की तैनाती कई इलाकों में की गयी है. इसके साथ ही राज्य के आला अधिकारी भी लगातार पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं.

रांची: शुक्रवार को रांची के मेन रोड स्थित हुई हिंसक झड़प के बाद रविवार को डीजीपी नीरज सिन्हा ने मेन रोड का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने घटनास्थल का भी जायजा लिया है. इस दौरान उनके साथ आलाधिकारी भी मौजूद रहे. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि घटना में शामिल लोगों को सबूतों के आधार पर चिन्हित उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी जल्द उनको सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें- रांची हिंसा में 25 FIR, 22 नामजद, छह थानों को छोड़ अन्य क्षेत्रों से हटी धारा 144


झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा खुद मेन रोड इलाके मे पहुंचे, जहां पर उन्होंने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे घटनाक्रम को लेकर सघन जांच की जा रही है. साथ ही डीजीपी ने इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी होने की भी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पूरे घटना में जो भी लोग शामिल थे, उनमें से कई लोगों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तार की गयी है. इसके साथ ही बाकियों को पकड़ने के लिए विभिन्न इलाकों में लगातार छापेमारी भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और बाकी एविडेंस के आधार पर जितने भी लोगों को चिन्हित किया गया है, सभी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

डीजीपी नीरज सिन्हा

रांची में शुक्रवार को हुई इस घटना को लेकर पूरे इलाके में पुलिस के जवान मुस्तैदी से अब भी डटे हुए हैं. विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस के सैकड़ों जवान निगरानी बनाए हुए हैं ताकि किसी भी तरह का कोई उपद्रवी उत्पात ना बचा सके. इसके लिए अलग से जवानों की तैनाती कई इलाकों में की गयी है. इसके साथ ही राज्य के आला अधिकारी भी लगातार पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं.

Last Updated : Jun 12, 2022, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.