रांची: झारखंड के डीजीपी एमवी राव अपनी मां की तबीयत खराब होने की वजह से छुट्टी पर चले गए हैं. बताया जा रहा है कि उनकी मां की तबियत काफी दिनों से खराब चल रही थी, वे फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, डीजीपी की मां की तबीयत खराब है और वे फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं. इस वजह से डीजीपी को अचानक रांची से विजयवाड़ा जाना पड़ा. जानकारी के मुताबिक बीते कुछ दिनों से डीजीपी की मां की तबीयत खराब है और डीजीपी एमवी राव की मां वेंटिलेटर पर हैं. ऐसे में डीजीपी राव 15 दिनों की छुट्टी लेकर विजयवाड़ा के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए हैं.
ये भी पढ़ें- गर्भवती महिला की समुचित इलाज मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई, सरकार को जवाब पेश करने का आदेश
राज्य पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक एमवी राव ने कुछ दिन पूर्व ही छुट्टी का आवेदन दिया था, लेकिन कोविड-19 ड्यूटी के कारण वह छुट्टी पर नहीं गए थे. डीजीपी एमवी राव की गैरमौजूदगी में डीजीपी का काम मुख्यालय डीजी पीआरके नायडू देखेंगे.