ETV Bharat / state

शराब और जुआ माफिया को लेकर डीजीपी हुए सख्त, लोगों से की मदद की अपील - jharkhand dgp tweet news

रांची में डीजीपी शराब और जुआ माफिया पर लगाम लगाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए डीजीपी ने आम लोगों से अपील की है कि वे उनकी मदद करें. उन्होंने लोगों से कहा है कि सूचना देने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा.

dgp appeal
शराब और जुआ माफिया के खिलाफ डीजीपी ने आम लोगों से मांगी मदद
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 9:49 PM IST

रांची: पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी झारखंड में अवैध शराब और जुए के अड्डों पर लगाम नहीं लग पा रहा है, जिसको लेकर झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने आम लोगों से मदद मांगी है.

शराब और जुआ माफिया को लेकर डीजीपी हुए सख्त
झारखंड के डीजीपी एमबी राव ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है कि शराब और जुआ माफिया के खिलाफ आम लोग जागरूक हों और उन तक शराब और जुए की काले कारोबारियों की सूचना पहुंचाएं. डीजीपी ने लोगों से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में चलने वाले अवैध शराब के अड्डों के बारे में जानकारी दें. जानकारी देने वालों की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी और समय रहते शराब और जुआ माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.
dgp apeel
शराब और जुआ माफिया के खिलाफ डीजीपी ने आम लोगों से मांगी मदद
नंबर भी किया जारीडीजीपी ने ट्विटर के माध्यम से अपील करते हुए लिखा है कि आम लोग डायल 100, वरीय पुलिस अधिकारियों के फोन नंबर और व्हाट्सएप पर शराब और जुआ के कारोबारियों की सूचना दे सकते हैं. डीजीपी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपना नंबर 9431106363 भी जारी किया है और कहा है कि लोग सीधे उनके जरिए भी अवैध शराब और जुए के अड्डों की जानकारी दे सकते हैं. लगातार हो रही छापेमारी, लेकिन नहीं हो रही गिरफ्तारीडीजीपी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि पुलिस की टीम लगातार शराब के अवैध अड्डो पर छापेमारी कर रही है, लेकिन ताबड़तोड़ छापेमारी के बावजूद एक भी शराब माफिया पुलिस के शिकंजे में नहीं आ सका है. पुलिस मुख्यालय से मिले आंकड़ों पर अगर ध्यान दें तो पिछले 60 दिनों में केवल राजधानी रांची में ही 25 से अधिक जगहों पर अवैध शराब के अड्डो पर पुलिस ने छापेमारी की है, लेकिन इसमें एक भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. ऐसे में अब डीजीपी खुद शराब माफिया और जुए के अवैध अड्डे चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहते हैं और इसके लिए वे पब्लिक की मदद चाहते हैं.

रांची: पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी झारखंड में अवैध शराब और जुए के अड्डों पर लगाम नहीं लग पा रहा है, जिसको लेकर झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने आम लोगों से मदद मांगी है.

शराब और जुआ माफिया को लेकर डीजीपी हुए सख्त
झारखंड के डीजीपी एमबी राव ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है कि शराब और जुआ माफिया के खिलाफ आम लोग जागरूक हों और उन तक शराब और जुए की काले कारोबारियों की सूचना पहुंचाएं. डीजीपी ने लोगों से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में चलने वाले अवैध शराब के अड्डों के बारे में जानकारी दें. जानकारी देने वालों की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी और समय रहते शराब और जुआ माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.
dgp apeel
शराब और जुआ माफिया के खिलाफ डीजीपी ने आम लोगों से मांगी मदद
नंबर भी किया जारीडीजीपी ने ट्विटर के माध्यम से अपील करते हुए लिखा है कि आम लोग डायल 100, वरीय पुलिस अधिकारियों के फोन नंबर और व्हाट्सएप पर शराब और जुआ के कारोबारियों की सूचना दे सकते हैं. डीजीपी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपना नंबर 9431106363 भी जारी किया है और कहा है कि लोग सीधे उनके जरिए भी अवैध शराब और जुए के अड्डों की जानकारी दे सकते हैं. लगातार हो रही छापेमारी, लेकिन नहीं हो रही गिरफ्तारीडीजीपी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि पुलिस की टीम लगातार शराब के अवैध अड्डो पर छापेमारी कर रही है, लेकिन ताबड़तोड़ छापेमारी के बावजूद एक भी शराब माफिया पुलिस के शिकंजे में नहीं आ सका है. पुलिस मुख्यालय से मिले आंकड़ों पर अगर ध्यान दें तो पिछले 60 दिनों में केवल राजधानी रांची में ही 25 से अधिक जगहों पर अवैध शराब के अड्डो पर पुलिस ने छापेमारी की है, लेकिन इसमें एक भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. ऐसे में अब डीजीपी खुद शराब माफिया और जुए के अवैध अड्डे चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहते हैं और इसके लिए वे पब्लिक की मदद चाहते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.