रांची: शुक्रवार को राज्य पुलिस मुख्यालय में डीजीपी कमलनयन चौबे ने नया मोटरयान अधिनियम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. डीजीपी ने कहा कि राज्य के सभी पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक नियमों का पालन करें वरना उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा बैठक में डीजीपी ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.
डीजीपी ने बताया कि उन्होंने अपने कार के ड्राइवर तक को भी निर्देश दे रखा है कि वह हर हाल में ट्रैफिक नियम का पालन करें. डीजीपी ने कहा कि सबसे पहले अपने ही घर को सुधारना है. कानून का पालन हर पुलिस वालों को करना होगा. बगैर हेलमेट या गाड़ी में नंबर प्लेट पर पुलिस लिखकर चलना गलत है. जिस पुलिसकर्मी को ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. डीजीपी के अनुसार आमलोगों को नियम बताने के पहले सभी पुलिस वालों को इसका पालन करना होगा.
इसे भी पढ़ें:- रांचीः पुलिस फैमली के होनहार बच्चों का सम्मान, डीजीपी ने किया सम्मानित
खामियां सुधारी जाएंगी
अधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान ट्रैफिक पुलिस को अधिक संसाधन देने पर भी चर्चा हुई. वहीं, कई जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल की गड़बड़ी सुधारने, जेब्रा क्रासिंग ठीक करने का भी निर्देश दिया गया. डीजीपी ने कहा कि जहां खामियां हैं, उसे सुधारने और विवेचना का आदेश ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दिया गया है.
इंश्योरेंस से मुक्त है पुलिस की गाड़ियां, नहीं कट सकता चालान
झारखंड में पुलिस विभाग के द्वारा खरीदी गई गाड़ियों को इंश्योरेंस से मुक्त रखा गया है. राज्य पुलिस के आला अधिकारियों के अनुसार सरकार के स्तर से ही गाड़ियों को इंश्योरेंस मुक्त रखा गया है, ऐसे में इंश्योरेंस नहीं होने की वजह से पुलिस की गाड़ियों का चालान नहीं कट सकता. हालांकि, बाकि दूसरे नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस की गाड़ियों का चलाना कटेगा. चालान की राशि भी आईजी प्रोविजन के द्वारा जमा करानी होगी.
ट्रैफिक के मुद्दे पर बुलाई गई बैठक में एडीजी आधुनिकीकरण आरके मल्लिक, रांची एसएसपी अनीश गुप्ता, ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.