रांची: झारखंड पुलिस नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू करेगी. इसे लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी एमवी राव ने सभी जिलों के एसपी और डीआईजी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान राज्य भर में नक्सल और विधि व्यवस्था की समीक्षा की गई. बैठक के दौरान ट्राई जंक्शन में बड़े अभियान चलाने का फैसला लिया गया है.
गिरिडीह, चाईबासा और लातेहार में माओवादियों के हैं ट्राई जंक्शन
मीटिंग के दौरान यह तय किया गया की बरसात के दौरान भी पुलिस का अभियान नहीं थमेगा, बल्कि नक्सलियों के लिए ट्राई जंक्शन बने गिरिडीह चाईबासा और लातेहार में बड़ा अभियान चलाया जाएगा. गौरतलब है की हाल के दिनों में गिरिडीह, चाईबासा और लातेहार में नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ी है. इसे देखते हुए बैठक में इन इलाकों में बड़े नक्सल अभियान की रूपरेखा तैयार की गई है.
इसे भी पढे़ं:- रांची में क्राइम मीटिंग का आयोजन, अपराध पर रोकथाम के लिए सिटी एसपी ने दिए कई दिशा-निर्देश
केस का निष्पादन जल्द हो
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डीजीपी एमवी राव ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया है कि वह 5 साल या उससे अधिक समय से लंबित कांडों को तय सीमा में निपटाए. राज्य भर के एसपी को उनके जिलों में फरार वारंटीओं की गिरफ्तारी के लिए भी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. मीटिंग में इस बात को लेकर भी चर्चा हुई की प्रत्येक जिले में जो बड़े अपराधी गिरोह हैं उनके सदस्यों को चिन्हित कर उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाए. बैठक में विभागीय कार्रवाई के मसलों पर भी चर्चा की गई. इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस पदाधिकारियों के प्रमोशन और उन पर होने वाले विभागीय कार्रवाई के मामले पर भी चर्चा हुई. जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है कि वह सेवा पुस्तिका अपडेट रखें साथ ही जल्द से जल्द विभागीय मामले भी निपटाए.
अभियान सम्मान शुरू
गुरुवार को ही पुलिसकर्मियों के समस्याओं के समाधान के लिए अभियान सम्मान भी शुरू कर दिया गया है. झारखंड पुलिस की तरफ से 60 दिनों तक यह अभियान चलेगा. डीजीपी एमवी राव के आदेश पर राजभर के सिपाही हवलदार और चतुर्थ वर्गीय पुलिस कर्मियों की समस्याओं का समाधान इस दौरान किया जाएगा.