रांची: ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में नए साल के आगमन के साथ ही शुक्रवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. हालांकि पिछले साल की तुलना में इस साल भीड़ थोड़ी कम है, क्योंकि कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए भी लोग सतर्कता बरत रहे हैं और भीड़भाड़ से बच रहे हैं. ज्यादातर श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ से नए साल 2021 में कोरोना काल से निजात मिलने की प्रार्थना की.
इसे भी पढे़ं: नववर्ष को लेकर बाबा मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भीड़, देश-दुनिया की खुशहाली की लोगों ने की कामना
खुशियों से भरा हो नया साल
श्रद्धालुओं का यह भी कहना है कि साल 2020 में कोरोना की वजह से सब कुछ खत्म हो गया, लेकिन नया साल खुशियों भरा रहे, यही चाहते हैं और इसीलिए पहाड़ी मंदिर में पूजा करने आए हैं. पहाड़ी मंदिर में कोरोना की वजह से भीड़ कम है. वहीं लोगों को संक्रमण से बचने के लिए थोड़ी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है, लेकिन फिर भी लोग यही प्रार्थना कर रहे हैं कि नया साल खुशियों से भरा रहे.