ETV Bharat / state

रांचीः चान्हो BDO के खिलाफ 17 मुखिया ने ST थाने में की शिकायत, अभद्र टिप्पणी करने का लगाया आरोप - मुखिया ने बीडीओ के खिलाफ दिया आवेदन

रांची के चान्हो प्रखंड के विकास पदाधिकारी संतोष कुमार और प्रखंड के 17 पंचायतों के मुखिया ने बीडीओ के खिलाफ एसटी थाने में आवेदन दिया है. सभी मुखिया ने बीडीओ पर जाति सूचक गाली देने और कमीशन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

विकास पदाधिकारी और मुखिया
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 1:49 PM IST

रांची: चान्हो प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार और प्रखंड के 17 पंचायतों के मुखिया के बीच चल रहे तानातानी के कारण चान्हो प्रखण्ड में विकास कार्य बाधित हो रहा है. बीडीओ संतोष कुमार पिछले एक पखवाड़े से 14वें वित्तीय वर्ष की राशि से हुई खरीदारी को लेकर जहां तरह-तरह के पत्र निकाल कर मुखिया, पंचायत सचिव और आपूर्तिकर्ता से स्पष्टीकरण पूछ रहे हैं, तो वहीं मुखिया ने भी बीडीओ पर कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए उपायुक्त को आवेदन दिया है.

सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि पंचायतों में जलमीनार, पेवर ब्लॉक रोड और स्ट्रीट लाइट लगाने का काम 15 सितंबर तक हर हाल में पूरा कर लेना है. लेकिन, मुखिया और बीडीओ के बीच चल रहे विवाद के कारण विकास काम शिथिल है.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला
चान्हो बीडीओ के पत्रांक 488-2 दिनांक 7 सितंबर 2019 के अनुसार उन्होंने 17 पंचायतों के पंचायत सचिव को व्हील चेयर खरीदारी में आपूर्तिकर्ता को अधिक भुगतान करने की बात कहते हुए राशि वसूल करने और ऐसा नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. 14वें वित की राशि से सभी पंचायत में 2-2 व्हील चेयर की खरीदारी की गई थी, एमआरपी 8149 रुपए के स्थान पर 11030 का भुगतान किया गया है.

वहीं दूसरी ओर चान्हो प्रखंड के सभी मुखिया का कहना है कि बीडीओ संतोष कुमार विकास कार्यो में भारी भरकम कमीशन की मांग करते हैं. साथ ही अपनी पंसदीदा सप्लायर से काम कराने के लिए बाध्य करते हैं. ऐसा नहीं करने पर कानूनी पचड़ा में फंसाने और जेल भेजने की धमकी देते हैं. दो साल पहले हुए कामों की फाइल को खोलकर जबरन आरोपित करने का प्रयास करते हैं.

ये भी देखें- हेमंत के गढ़ में गरजे सीएम, कहा- यहां साल में दो बार पिकनिक मनाने आते हैं सोरेन

बीडीओ ने चान्हो थाना में कराई प्राथमिकी
चान्हो बीडीओ संतोष कुमार ने सोंस पंचायत में एलइडी लाइट खरीदारी मे वितीय अनियमितता बरतने, फर्जी ग्रामसभा करने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए सोस पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव और सप्लायर के खिलफ चान्हो थाना में कांड संख्या 133 भादवि 402 और 420 के तहद प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोप है कि 2016-17 में वहां 30 वाट की 85 एलइडी लाट का अधिष्ठापन किया गया है. इसकी खरीदारी के पूर्व ग्रामसभा नहीं की गई थी. जिसके बाद मुखिया ने बीडीओ पर जाति सूचक गाली देने और कमीशन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए एसटी थाने में आवेदन दिया है. हालांकि बीडीओ ने इस मामले में कैमरे के सामने कुछ बोलने से इंकार किया है.

रांची: चान्हो प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार और प्रखंड के 17 पंचायतों के मुखिया के बीच चल रहे तानातानी के कारण चान्हो प्रखण्ड में विकास कार्य बाधित हो रहा है. बीडीओ संतोष कुमार पिछले एक पखवाड़े से 14वें वित्तीय वर्ष की राशि से हुई खरीदारी को लेकर जहां तरह-तरह के पत्र निकाल कर मुखिया, पंचायत सचिव और आपूर्तिकर्ता से स्पष्टीकरण पूछ रहे हैं, तो वहीं मुखिया ने भी बीडीओ पर कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए उपायुक्त को आवेदन दिया है.

सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि पंचायतों में जलमीनार, पेवर ब्लॉक रोड और स्ट्रीट लाइट लगाने का काम 15 सितंबर तक हर हाल में पूरा कर लेना है. लेकिन, मुखिया और बीडीओ के बीच चल रहे विवाद के कारण विकास काम शिथिल है.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला
चान्हो बीडीओ के पत्रांक 488-2 दिनांक 7 सितंबर 2019 के अनुसार उन्होंने 17 पंचायतों के पंचायत सचिव को व्हील चेयर खरीदारी में आपूर्तिकर्ता को अधिक भुगतान करने की बात कहते हुए राशि वसूल करने और ऐसा नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. 14वें वित की राशि से सभी पंचायत में 2-2 व्हील चेयर की खरीदारी की गई थी, एमआरपी 8149 रुपए के स्थान पर 11030 का भुगतान किया गया है.

वहीं दूसरी ओर चान्हो प्रखंड के सभी मुखिया का कहना है कि बीडीओ संतोष कुमार विकास कार्यो में भारी भरकम कमीशन की मांग करते हैं. साथ ही अपनी पंसदीदा सप्लायर से काम कराने के लिए बाध्य करते हैं. ऐसा नहीं करने पर कानूनी पचड़ा में फंसाने और जेल भेजने की धमकी देते हैं. दो साल पहले हुए कामों की फाइल को खोलकर जबरन आरोपित करने का प्रयास करते हैं.

ये भी देखें- हेमंत के गढ़ में गरजे सीएम, कहा- यहां साल में दो बार पिकनिक मनाने आते हैं सोरेन

बीडीओ ने चान्हो थाना में कराई प्राथमिकी
चान्हो बीडीओ संतोष कुमार ने सोंस पंचायत में एलइडी लाइट खरीदारी मे वितीय अनियमितता बरतने, फर्जी ग्रामसभा करने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए सोस पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव और सप्लायर के खिलफ चान्हो थाना में कांड संख्या 133 भादवि 402 और 420 के तहद प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोप है कि 2016-17 में वहां 30 वाट की 85 एलइडी लाट का अधिष्ठापन किया गया है. इसकी खरीदारी के पूर्व ग्रामसभा नहीं की गई थी. जिसके बाद मुखिया ने बीडीओ पर जाति सूचक गाली देने और कमीशन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए एसटी थाने में आवेदन दिया है. हालांकि बीडीओ ने इस मामले में कैमरे के सामने कुछ बोलने से इंकार किया है.

Intro:चान्हो प्रखंड़ विकास पदाधिकारी संतोष कुमार व प्रखण्ड के 17 पंचायतों के मुखिया के बीच चल रहे तानातानी के कारण चान्हो प्रखण्ड मे विकास कार्य बाधित हो रहा है।बीडीओ संतोष कुमार पिछले एक पखवाड़ा से 14वें वित की राशि से हुई खरीदारी को लेकर जहां तरह तरह के पत्र निकाल कर मुखिया,पंचायत सचिव व आपूर्तिकर्ता से स्पष्टीकरण पूछ रहे है, वहीं मुखिया ने भी बीडीओ पर कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए उपायुक्त काे आवेदन दिया है।
सरकार द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि पंचायतों मे जलमीनार,पेवर ब्लॉक रोड व स्ट्रीट लाईट लगाने का काम 15 सितम्बर तक हर हाल मे पुरा कर लेना है,लेकिन मुखिया और बीडीओ के बीच चल रहे विवाद के कारण विकास काम शिथिल है।
क्या है मामला
चान्हो बीडीओ के पत्रांक 488-2,दिनांक 7 सितम्बर 2019 के अनुसार उन्होंने 17 पंचायत के पंचायत सचिव को व्हील चेयर खरीदारी मे आपूर्तिकर्ता को अधिक भुगतान करने की बात कहते हुए राशि वसूल करने तथा ऐसा नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। 14वें वित की राशि से सभी पंचायत मे 2-2 व्हील चेयर की खरीदारी की गई थी, एमआरपी 8149 रुपए के स्थान पर 11030 का भुगतान किया गया है।
वहीं दूसरी ओर चान्हो प्रखण्ड के सभी मुखिया का कहना है कि बीडीओ संतोष कुमार विकास कार्यो मे भारी भरकम कमीशन की मांग करते है, साथ ही अपने पंसदीदा सप्लायर से काम कराने के लिए बाध्य करते हैं,ऐसा नही करने पर कानूनी पचड़ा मे फंसाने तथा जेल भेजने की धमकी देते है।दो साल पूर्व हो चुके कामों की फाइल को खोलकर जबरन आरोपित करने का प्रयास करते है।
बीडीओ ने चान्हो थाना में कराई प्राथमिकी :-
चान्हो बीडीओ संतोष कुमार ने सोंस पंचायत मे एलइडी लाइट खरीदारी मे वितीय अनियमितता बरतने, फर्जी ग्रामसभा करने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए सोंस पंचायत के मुखिया,पंचायत सचिव तथा सप्लायर के खिलफ
चान्हो थाना मे कांड़ संख्या 133 भादवी 402 व420 के तहद प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि 2016-17 मे वहां 30 वाट की 85 एलईडी लाईट का अधिष्ठापन किया गया है। इसकी खरीदारी के पूर्व फर्जी ग्रामसभा नहीं किया गया था।
सोंस पंचायत के मुखिया निधिया उरांव ने एसटी थाना में दिया आवेदन
बीडीओ पर जाति सूचक गाली गलौज करने तथा कमीशन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए एसटी थाने मे आवेदन दिया है। आरोप है कि बीडीओ ने उनसे कहा कि तुम साले झारखंड मे आरक्षण के कारण मुखिया बने हो, अगर मेरा बिहार होता तो ऐसे मुखिया को लात मार के भगा देता। ।
वाइट-
1.सोस पंचायत के मुखिया निधिया उराँव।
2.चटवल पंचायत मुखिया बासुमणी देने
3.चान्हो प्रखंड़ प्रमुख भोला उराँव।Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.