रांची: कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए शुक्रवार को डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा और शहर में सेनेटाइजेशन कराने के निर्देश दिए. डिप्टी मेयर ने आदेश दिया कि सेनेटाइजेशन में ट्रैक्टर का इस्तेमाल हो ताकि ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों को सेनेटाइज किया जा सके.
इसके अलावा डिप्टी मेयर ने कुछ मुख्य बिंदुओं पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए-
- निगमकर्मी कोरोना से ग्रसित न हों इसके लिए उन्हें सभी प्रकार के किट उपलबध कराने, कोरोना के फैलाव को देखते हुए समय-समय पर निगमकर्मी और सफाईकर्मियों की कोरोना जांच कराने के लिए समुचित व्यवस्था हो.
- टेम्प्रेचर जांच के बाद ही निगम भवन में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश हो.
- निगम में जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए काफी संख्या में लोगो का निगम आना होता है. इसके लिए लोगों को ड्रॉप बॉक्स के माध्यम से आवेदन देने की व्यवस्था की जाए. कोई दिक्कत होने पर फोन पर ही समस्या का समाधान करने की व्यवस्था हो.
- किसी भी कॉन्ट्रैक्टर को निगम भवन में प्रवेश वर्जित किया जाए.
- आवश्यकता अनुसार ही अधिकारी, कर्मचारी को कार्य के लिए बुलाने और रांची में कोरोना को लेकर भीड़-भाड़ वाले इलाके में कोरोना के नियम और शर्तों का पालन कराया जाए.
- आम लोगों को मास्क पहनने, समय-समय पर साबुन से हाथ धोने और आपस में दूरी बनाने को लेकर प्रचार-प्रसार के लिए इंफोर्समेंट टीम को लगाया जाए.