ETV Bharat / state

उपायुक्त के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने रांची के सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, 200 कैदियों के बयान किए गए दर्ज

DC Rahul Kumar inspected Hotwar Central Jail. रांची के होटवार जेल में कैदियों की स्थिति को जानने के लिए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने अपनी टीम के साथ जेल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान करीब 200 कैदियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं.

DC Rahul Kumar inspected Hotwar Central Jail
DC Rahul Kumar inspected Hotwar Central Jail
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 26, 2023, 7:09 AM IST

रांची: राजधानी रांची के बिरसा मुंडा जेल में कैदियों की स्थिति को जानने के लिए जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सोमवार को होटवार जेल का औचक निरीक्षण किया. उनके साथ रांची के एटीएम लॉ एंड ऑर्डर आर आलोक, कार्यपालक दंडाधिकारी संजय प्रसाद, आवासीय दंडाधिकारी स्मृति कुमारी, सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी अनिल कुमार खेतान, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार, संतोष कुमार और फूड सेफ्टी कार्यालय से सजल श्रीवास्तव शामिल रहे. पदाधिकारी के अलावा निरीक्षण टीम में 50 पुलिसकर्मी और 20 सब इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी भी शामिल रहे.

टीम ने चिकित्सा व्यवस्था का किया निरीक्षण: उपायुक्त के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम के द्वारा बिरसा मुंडा केंद्र कर के अंदर प्रत्येक वार्ड और सेल की गहन जांच की गई. जेल में कैदियों की चिकित्सा व्यवस्था का भी प्रशासन की टीम ने जायजा लिया.

भोजन की गुणवत्ता का भी किया गया निरीक्षण: निरीक्षण करने पहुंची जांच टीम के द्वारा जेल में कैदियों के लिए खाने की व्यवस्था की भी जानकारी ली गई. कैदियों को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच के लिए बने हुए खाद्य सामग्री और कच्चे खाद्य सामग्री का सैंपल भी कलेक्ट किया गया. खाद्य सामग्री के स्टॉक पंजी का भी मिलान किया गया.

व्यवस्था को लेकर 200 कैदियों का बयान कराया गया दर्ज: जिला प्रशासन की टीम में जांच पदाधिकारी ने करीब 200 कैदियों का बयान दर्ज किया. जिसमें कैदियों के दिनचर्या से लेकर उन्हें मिलने वाली हर सुविधा के बारे में जानकारी ली गई. कैदियों से लिए गए बयान के आधार पर बनाई गई रिपोर्ट जेल आईजी को भी उपलब्ध करायी जाएगी.

बाबूलाल मरांडी जेल अधिकारियों की कर चुके हैं प्रशंसा: एक दिन पहले ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोशल साइट पर पोस्ट करते हुए बिरसा मुंडा जेल के जेलर बेसरा निशांत रॉबर्ट की प्रशंसा की है. उन्होंने सोशल साइट पर यह बयान दिया है कि बिरसा मुंडा जेल के जेलर हेमंत सोरेन के कमाऊ चेलों को दिन में भी तारे दिखवा रहे हैं, इसलिए जेल के अधिकारियों को बदलने की तैयारी की जा रही है.

रांची: राजधानी रांची के बिरसा मुंडा जेल में कैदियों की स्थिति को जानने के लिए जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सोमवार को होटवार जेल का औचक निरीक्षण किया. उनके साथ रांची के एटीएम लॉ एंड ऑर्डर आर आलोक, कार्यपालक दंडाधिकारी संजय प्रसाद, आवासीय दंडाधिकारी स्मृति कुमारी, सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी अनिल कुमार खेतान, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार, संतोष कुमार और फूड सेफ्टी कार्यालय से सजल श्रीवास्तव शामिल रहे. पदाधिकारी के अलावा निरीक्षण टीम में 50 पुलिसकर्मी और 20 सब इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी भी शामिल रहे.

टीम ने चिकित्सा व्यवस्था का किया निरीक्षण: उपायुक्त के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम के द्वारा बिरसा मुंडा केंद्र कर के अंदर प्रत्येक वार्ड और सेल की गहन जांच की गई. जेल में कैदियों की चिकित्सा व्यवस्था का भी प्रशासन की टीम ने जायजा लिया.

भोजन की गुणवत्ता का भी किया गया निरीक्षण: निरीक्षण करने पहुंची जांच टीम के द्वारा जेल में कैदियों के लिए खाने की व्यवस्था की भी जानकारी ली गई. कैदियों को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच के लिए बने हुए खाद्य सामग्री और कच्चे खाद्य सामग्री का सैंपल भी कलेक्ट किया गया. खाद्य सामग्री के स्टॉक पंजी का भी मिलान किया गया.

व्यवस्था को लेकर 200 कैदियों का बयान कराया गया दर्ज: जिला प्रशासन की टीम में जांच पदाधिकारी ने करीब 200 कैदियों का बयान दर्ज किया. जिसमें कैदियों के दिनचर्या से लेकर उन्हें मिलने वाली हर सुविधा के बारे में जानकारी ली गई. कैदियों से लिए गए बयान के आधार पर बनाई गई रिपोर्ट जेल आईजी को भी उपलब्ध करायी जाएगी.

बाबूलाल मरांडी जेल अधिकारियों की कर चुके हैं प्रशंसा: एक दिन पहले ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोशल साइट पर पोस्ट करते हुए बिरसा मुंडा जेल के जेलर बेसरा निशांत रॉबर्ट की प्रशंसा की है. उन्होंने सोशल साइट पर यह बयान दिया है कि बिरसा मुंडा जेल के जेलर हेमंत सोरेन के कमाऊ चेलों को दिन में भी तारे दिखवा रहे हैं, इसलिए जेल के अधिकारियों को बदलने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

रांची के होटवार जेल में डीसी-एसएसपी के नेतृत्व में छापेमारी, नहीं मिला आपत्तिजनक सामान

रांची के होटवार जेल में कैदी ने की आत्महत्या की कोशिश, गंभीर स्थित में रिम्स में भर्ती

जमशेदपुर सेंट्रल जेल में छापेमारी, वार्ड से लेकर गोदाम तक ली गई तलाशी, नहीं मिला आपत्तिजनक सामान

धनबाद जेल में डीसी के नेतृत्व में छापेमारीः कैदी वार्ड की तलाशी, बंदियों से पूछताछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.