ETV Bharat / state

रांचीः कोरोना के खिलाफ नगर निगम की जंग जारी, उपनगर आयुक्त ने इंतजामों का लिया जायजा - रांची नगर निगम न्यूज

रांची में कोरोना का प्रभाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जिला प्रशासन इसकी रोकथाम में दिन रात लगा हुआ है. विशेष रूप से रांची नगर निगम ने इस संबंध में विशेष इंतजाम किए हैं. उपनगर आयुक्त रजनीश कुमार ने इन कार्यों का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए.

नगर निगम
नगर निगम
author img

By

Published : May 5, 2021, 9:12 AM IST

रांचीः कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन गंभीर है. महामारी की रोकथाम की दिशा में सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में नगर आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर कोविड-19 के मद्देनजर नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्य और विशेष कार्य का निरीक्षण उपनगर आयुक्त रजनीश कुमार ने किया.

यह भी पढ़ेंः रांची: रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाला दो युवक गिरफ्तार, 72 हजार में 4 इंजेक्शन का कर रहे थे सौदा

उनके द्वारा पहले सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण के क्रम में उपनगर आयुक्त हरमू, मोराबादी और खेलगांव स्थित मिनी ट्रांसफर स्टेशन पहुंचे. इन ट्रांसफर स्टेशनों पर डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य करने वाली एजेंसी मेसर्स सीडीसी के प्रतिनिधियों को डोर टू डोर को तत्परता के साथ और सभी मानकों के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया.

वाहनों और उपयोग में आने वाले अन्य उपकरणों में खराबी आने पर तत्काल मरम्मत करने का निर्देश दिया गया. कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए सेनेटाइजेशन के कार्य का भी निरीक्षण किया गया और निगम कर्मियों को पूरी तत्परता के साथ और मानकों के अनुरूप सेनेटाइजेशन कार्य निष्पादित करने के लिए निर्देशित किया गया.

सफाई के लिए विशेष निर्देश

उपनगर आयुक्त ने कोविड सेंटर के रूप में कार्य कर रहे रिम्स, सदर अस्पताल और रिसालदार बाबा के पास स्थित सेंटर का निरीक्षण किया. निगम द्वारा किए जा रहे कार्य जैसे सेनेटाइजेशन, सफाई और फॉगिंग नियमित रूप से सुनिश्चित करने के लिए संबंधित एमपीएस और कर्मियों को निर्देशित किया गया.

अस्पताल प्रबंधकों से अनुरोध किया गया कि बायोमेडिकल वेस्ट और ठोस अपशिष्ट को अलग-अलग पात्रों में एकत्रित करें. ताकि संग्रहण करने वाले कर्मी या आमजन इससे संक्रमित होने से बचें.

दो मशीन निगम को मुहैया कराईं

बता दें कि इससे संबंधित एक पत्र भी सिविल सर्जन रांची को प्रेषित किया गया है और अनुरोध किया गया है कि वे अपने नियंत्रण वाले अस्पताल के प्रबंधकों को भी ऐसा करने के लिए निर्देशित करें.

सदर अस्पताल में निगम द्वारा 3 मशीन और रिसालदार बाबा आश्रम स्थित कोविड सेंटर में दो मशीन निगम द्वारा उपलब्ध कराईं गईं हैं, जिससे इन सेंटरों पर सेनेटाइजेशन का कार्य दिन में तीन बार मानकों के अनुरूप किया जा रहा है.

रांचीः कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन गंभीर है. महामारी की रोकथाम की दिशा में सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में नगर आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर कोविड-19 के मद्देनजर नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्य और विशेष कार्य का निरीक्षण उपनगर आयुक्त रजनीश कुमार ने किया.

यह भी पढ़ेंः रांची: रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाला दो युवक गिरफ्तार, 72 हजार में 4 इंजेक्शन का कर रहे थे सौदा

उनके द्वारा पहले सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण के क्रम में उपनगर आयुक्त हरमू, मोराबादी और खेलगांव स्थित मिनी ट्रांसफर स्टेशन पहुंचे. इन ट्रांसफर स्टेशनों पर डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य करने वाली एजेंसी मेसर्स सीडीसी के प्रतिनिधियों को डोर टू डोर को तत्परता के साथ और सभी मानकों के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया.

वाहनों और उपयोग में आने वाले अन्य उपकरणों में खराबी आने पर तत्काल मरम्मत करने का निर्देश दिया गया. कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए सेनेटाइजेशन के कार्य का भी निरीक्षण किया गया और निगम कर्मियों को पूरी तत्परता के साथ और मानकों के अनुरूप सेनेटाइजेशन कार्य निष्पादित करने के लिए निर्देशित किया गया.

सफाई के लिए विशेष निर्देश

उपनगर आयुक्त ने कोविड सेंटर के रूप में कार्य कर रहे रिम्स, सदर अस्पताल और रिसालदार बाबा के पास स्थित सेंटर का निरीक्षण किया. निगम द्वारा किए जा रहे कार्य जैसे सेनेटाइजेशन, सफाई और फॉगिंग नियमित रूप से सुनिश्चित करने के लिए संबंधित एमपीएस और कर्मियों को निर्देशित किया गया.

अस्पताल प्रबंधकों से अनुरोध किया गया कि बायोमेडिकल वेस्ट और ठोस अपशिष्ट को अलग-अलग पात्रों में एकत्रित करें. ताकि संग्रहण करने वाले कर्मी या आमजन इससे संक्रमित होने से बचें.

दो मशीन निगम को मुहैया कराईं

बता दें कि इससे संबंधित एक पत्र भी सिविल सर्जन रांची को प्रेषित किया गया है और अनुरोध किया गया है कि वे अपने नियंत्रण वाले अस्पताल के प्रबंधकों को भी ऐसा करने के लिए निर्देशित करें.

सदर अस्पताल में निगम द्वारा 3 मशीन और रिसालदार बाबा आश्रम स्थित कोविड सेंटर में दो मशीन निगम द्वारा उपलब्ध कराईं गईं हैं, जिससे इन सेंटरों पर सेनेटाइजेशन का कार्य दिन में तीन बार मानकों के अनुरूप किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.