रांची: उपायुक्त छवि रंजन ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी प्राइवेट अस्पताल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए. समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक मे अपर समाहर्ता भू हदबंदी, कार्यपालक दंडाधिकारी, विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी समेत मेडिका, राज हॉस्पिटल, मेदांता के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- कोरोना विशेष टीकाकरण अभियान के पहले दिन 363 लोगों ने ली वैक्सीन, 8 पंचायत में किया गया था आयोजित
अलग-अलग चार्जेज निर्धारित किए गए हैं
उपायुक्त छवि रंजन ने सभी प्राइवेट अस्पतालों को यह निर्देश दिया है कि राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर जारी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करें. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार की ओर से निर्धारित शुल्क के आधार पर ही पेशेंट से राशि लेंगे माइल्ड, सेवियर और वेरी सीनियर पेशेंट के लिए अलग-अलग चार्जेज निर्धारित किए गए हैं.
एप के माध्यम से अपडेट करने का निर्देश
इस बैठक में उपायुक्त छवि रंजन ने प्राइवेट अस्पतालों को कोविड पॉजिटिव मरीजों की अद्यतन स्थिति के बारे में फैसिलिटी एप के माध्यम से अपडेट करने का निर्देश दिए. नए एडमिट पेशेंट की जानकारी, डिस्चार्ज हुए पेशेंट की रिपोर्ट को लगातार अपडेट करने को कहा. सभी अस्पताल अपने लॉजिस्टिक्स और पीपीई किट, वेंटिलेटर, ऑक्सिजन सिलिंडर इत्यादि की भी पूरी अपडेट तैयार रखेंगे ताकि आवश्यकतानुसार उनका इस्तेमाल किया जा सके.