रांची: जिले के उपायुक्त ने केएमएस 2019-20 में किए जा रहे धान अधिप्राप्ति की समीक्षा के लिए जिलास्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक कलक्ट्रेट में मंगलावर को की गई. जिसमें 18 जनवरी तक सभी धान अधिप्राप्ति केंद्र पर धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही सभी केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने का निर्देश भी दिया गया है.
उपायुक्त ने दिए कई निर्देश
इसे लेकर उपायुक्त ने प्रखंडस्तर पर प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति की साप्ताहिक बैठक करने, धान अधिप्राप्ति की लगातार निगरानी के लिए विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी और जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया है. इसके साथ ही निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सभी केंद्र को धान अधिप्राप्ति का कार्य करने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें- शराब पार्टी के वायरल वीडियो पर रिम्स निदेशक का बयान, कहा- नए साल में भाईचारा बढ़ाने के लिए थी पार्टी
हर प्रखंड में एक केंद्र
खासकर किसानों को अपना गुणवत्तापूर्ण धान की बिक्री करने और उन्हें समय पर बेचे गए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य से संबंधित किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. जिले के हर प्रखंड में एक-एक धान अधिप्राप्ति केंद्र खोले गए हैं.