बेड़ो, रांची: उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने सीएचसी का निरक्षण किया गया है. वहीं, प्रखंड मुख्यालय में अनुपस्थित पाए गए बीडीओ को लोकर उपायुक्त ने सख्त निर्देश दिया है. इसके साथ ही ब्लॉक, अंचल मुख्यालय में रहने को सुनिश्चित किया है.
अनुपस्थित रहने पर होगी विभागीय कार्रवाई
उपायुक्त रांची छवि रंजन ने देर रात बेड़ो सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ केंद्र) का औचक निरीक्षण किया. रात करीब 12 बजे किए गए इस औचक निरीक्षण में उप विकास आयुक्त रांची अनन्य मित्तल भी साथ थे. निरीक्षण के दौरान प्रखंड मुख्यालय से बीडीओ अनुपस्थित रहे. उपायुक्त रांची छवि रंजन की तरफ से देर रात सीएचसी बेड़ो के औचक निरीक्षण के दौरान सर्किल ऑफिसर और डॉक्टर वहां उपस्थित थे, लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए.
प्रखंड, अंचल मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें: डीसी
औचक निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी की अनुपस्थिति को उपायुक्त छवि रंजन ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि सभी बीडीओ/सीओ ब्लॉक/अंचल मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें, नहीं तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी.