ETV Bharat / state

रांचीः 93 जगहों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, लॉकडाउन का कराएंगे पालन - रांची में पुलिस बल

लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने निर्देश पर राजधानी रांची की 93 जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.

Deputation of police forces done at 93 places in ranchi
लॉकडाउन का कराएंगे पालन
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 10:32 PM IST

रांची: लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने निर्देश पर राजधानी रांची की 93 जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि लॉकडाउन के प्रावधान का अनुपालन सख्ती से कराएं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन को लेकर झारखंड कांग्रेस में गुटबाजी, BJP नेताओं के बयान पर भी सवाल

नियमित तौर पर की जाएगी चेकिंग

रांची का कचहरी चौक से शहीद चौक, शहीद चौक से सर्जना चौक, सजना चौक से डेली मार्केट थाना, डेली मार्केट थाना से अंजुमन प्लाजा, अंजुमन प्लाजा से होटल द केन, होटल द केन से एकरा मस्जिद, एकरा मस्जिद से सुजाता चौक, सुजाता चौक से कडरू मोड़, कडरू मोड़ से राजेंद्र चौक, राजेंद्र चौक से मेकॉन चौक, मेकॉन चौक से डोरंडा चौक, डोरंडा चौक से आईलेक्स सिनेमा हॉल, आईलेक्स सिनेमा हॉल से हिनू चौक, हिनू चौक से बिरसा चौक.

बिरसा चौक से सेटेलाइट चौक, सेटेलाइट चौक से डिबडीह पूल, डिबडीह पूल से अरगोड़ा चौक, अरगोड़ा चौक से हरमू चौक, हरमू चौक से मुक्तिधाम, मुक्तिधाम से किशोरगंज चौक, किशोरगंज चौक से शनि मंदिर चौक, शनि मंदिर चौक से न्यू मार्केट चौक, न्यू मार्केट चौक से कचहरी चौक, अपर बाजार उसके आसपास के क्षेत्र और लेक रोड और उसके आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

रांची: लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने निर्देश पर राजधानी रांची की 93 जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि लॉकडाउन के प्रावधान का अनुपालन सख्ती से कराएं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन को लेकर झारखंड कांग्रेस में गुटबाजी, BJP नेताओं के बयान पर भी सवाल

नियमित तौर पर की जाएगी चेकिंग

रांची का कचहरी चौक से शहीद चौक, शहीद चौक से सर्जना चौक, सजना चौक से डेली मार्केट थाना, डेली मार्केट थाना से अंजुमन प्लाजा, अंजुमन प्लाजा से होटल द केन, होटल द केन से एकरा मस्जिद, एकरा मस्जिद से सुजाता चौक, सुजाता चौक से कडरू मोड़, कडरू मोड़ से राजेंद्र चौक, राजेंद्र चौक से मेकॉन चौक, मेकॉन चौक से डोरंडा चौक, डोरंडा चौक से आईलेक्स सिनेमा हॉल, आईलेक्स सिनेमा हॉल से हिनू चौक, हिनू चौक से बिरसा चौक.

बिरसा चौक से सेटेलाइट चौक, सेटेलाइट चौक से डिबडीह पूल, डिबडीह पूल से अरगोड़ा चौक, अरगोड़ा चौक से हरमू चौक, हरमू चौक से मुक्तिधाम, मुक्तिधाम से किशोरगंज चौक, किशोरगंज चौक से शनि मंदिर चौक, शनि मंदिर चौक से न्यू मार्केट चौक, न्यू मार्केट चौक से कचहरी चौक, अपर बाजार उसके आसपास के क्षेत्र और लेक रोड और उसके आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.