रांचीः जिला में स्थित ऑक्सीजन रिफिल प्लांट की ओर से विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही हैं. प्लांट से निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति हो, इसके लेकर प्लांट परिसर में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि लगातार निगरानी की जा सके.
यह भी पढ़ेंःवर्चुअल बैठक में बोले डॉ. रामेश्वर उरांव- नहीं चलेगी प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी
डीसी छवि रंजन ने बताया कि जिला के सभी ऑक्सीजन प्लांट में मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की है. मजिस्ट्रेट की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है, जो प्रत्येक दिन उप विकास आयुक्त को रिपोर्ट समर्पित करेंगे.
इन प्लांट्स पर मजिस्ट्रेट की तैनाती
- महेश्वरी मेडिकल ऑक्सीजन नेवरी विकास, शुभम शिल्पी पेट्रोल पंप के निकट रांची- दिनेश महतो, सोमरा उरांव और अनु उरांव
- छोटानागपुर इंडस्ट्रियल गैसेस नेवरी विकास, शुभम शिल्पी पेट्रोल पंप के निकट रांची- राजू मुंडा, दिनेश कुमार नाग और किशोर कुमार
- ऑक्सी लाइव पिठौरिया रांची- कृष्णा महतो, मोहम्मद जावेद रियाज और इमरान अंसारी
- एसके इंडस्ट्रियल गैसेस - वीरेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार और सुरेंद्र महतो
- एचईसी ऑक्सीजन प्लांट, एचईसी- सुरेंद्र महतो, अनय कुमार नायक और अजय कुमार ज्ञानी