ETV Bharat / state

Dengue in Jharkhand: झारखंड में डेंगू का प्रकोप जारी, लोगों से सावधानी बरतने की अपील

झारखंड में डेंगू के केस लगातार बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन के द्वारा अपील की जा रही है कि वो सावधानी बरतें.

dengue-cases-continuously-increasing-jharkhand-people-appealed-cautious
झारखंड में डेंगू के बढ़ते केस के बीच डमशेदपुर में एक व्यक्ति की मौत
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 21, 2023, 12:40 PM IST

रांची: झारखंड में लगातार बारिश की वजह से डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट में जमशेदपुर जिले से एक व्यक्ति की मौत की खबर आई है. पूरे झारखंड में करीब 75 मरीज ऐसे हैं जिनमें डेंगू के कई लक्षण पाए गए हैं, उन्हें सस्पेक्टेड की श्रेणी में रखा गया है. जबकि 46 मरीज ऐसे हैं जो डेंगू से संक्रमित पाए गए हैं, सभी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: रांची में बढ़ती बीमारियों के बीच गंदगी ने बढ़ाई परेशानी, लोगों की शिकायतों का नहीं हो रहा समाधान, नगर निगम ने शुरू किया सर्वे

डेंगू लक्षण से ग्रसित कई मरीज झारखंड के विभिन्न अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. जिसे लेकर सरकार की तरफ से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक और मल्टीपर्पस वर्कर इस अभियान के माध्यम से सभी क्षेत्रों में पेस्ट का छिड़काव कर रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से अपील की जा रही है कि लोग अपने घरों में साफ पानी को न जमा होने दें, क्योंकि डेंगू के लार्वा को फैलने और बढ़ने में साफ पानी में ही मदद मिलती है.

लोगों से मच्छरदानी का उपयोग करने के लिए कहा जा रहा है. वहीं बुखार होने या शरीर में किसी तरह की समस्या होने पर डॉक्टर से जांच कराने की सलाह भी दी जा रही है. डेंगू का सबसे ज्यादा प्रकोप जमशेदपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में देखा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उन क्षेत्रों में ज्यादा कर्मचारियों की तैनाती की गई है.

डेंगू से मौत के बाद की जा रही अपील: डेंगू से एक मरीज की मौत के बाद लोगों से अपील की जा रही है कि खुद को सुरक्षित रखने के लिए सरकार के दिए गए सभी सुझाव का पालन करें, ताकि डेंगू के मच्छरों से बचा जा सके.

रांची: झारखंड में लगातार बारिश की वजह से डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट में जमशेदपुर जिले से एक व्यक्ति की मौत की खबर आई है. पूरे झारखंड में करीब 75 मरीज ऐसे हैं जिनमें डेंगू के कई लक्षण पाए गए हैं, उन्हें सस्पेक्टेड की श्रेणी में रखा गया है. जबकि 46 मरीज ऐसे हैं जो डेंगू से संक्रमित पाए गए हैं, सभी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: रांची में बढ़ती बीमारियों के बीच गंदगी ने बढ़ाई परेशानी, लोगों की शिकायतों का नहीं हो रहा समाधान, नगर निगम ने शुरू किया सर्वे

डेंगू लक्षण से ग्रसित कई मरीज झारखंड के विभिन्न अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. जिसे लेकर सरकार की तरफ से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक और मल्टीपर्पस वर्कर इस अभियान के माध्यम से सभी क्षेत्रों में पेस्ट का छिड़काव कर रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से अपील की जा रही है कि लोग अपने घरों में साफ पानी को न जमा होने दें, क्योंकि डेंगू के लार्वा को फैलने और बढ़ने में साफ पानी में ही मदद मिलती है.

लोगों से मच्छरदानी का उपयोग करने के लिए कहा जा रहा है. वहीं बुखार होने या शरीर में किसी तरह की समस्या होने पर डॉक्टर से जांच कराने की सलाह भी दी जा रही है. डेंगू का सबसे ज्यादा प्रकोप जमशेदपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में देखा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उन क्षेत्रों में ज्यादा कर्मचारियों की तैनाती की गई है.

डेंगू से मौत के बाद की जा रही अपील: डेंगू से एक मरीज की मौत के बाद लोगों से अपील की जा रही है कि खुद को सुरक्षित रखने के लिए सरकार के दिए गए सभी सुझाव का पालन करें, ताकि डेंगू के मच्छरों से बचा जा सके.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.