रांचीः राजधानी में छात्र उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. 60-40 नियोजन नीति के विरोध में 5-6 सौ की संख्या में छात्रों ने विधानसभा की ओर मार्च किया. काफी संख्या में छात्र विधानसभा के पीछे पहुंच गए. जहां पुलिस ने उन्हें रोक दिया. छात्र काफी आक्रोशित दिख रहे थे. आक्रोशित छात्रों को रोकने के लिए पुलिस को लाठी और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा.
ये भी पढें- Jharkhand News: छात्रों का विधानसभा घेराव आज, 60-40 नियोजन नीति का विरोध
दरअसल, छात्रों का जुलूस विधानसभा की तरफ कूच किया. 60-40 नाय चलतो के नारे के साथ विधानसभा घेराव के लिए छात्र आगे बढ़ रहे थे. विधानसभा के समीप बेरिकेडिंग तोड़ने का छात्रों ने प्रयास किया. आक्रोशित छात्रों को जगन्नाथ मंदिर के पास पुलिस ने रोका. पुलिस के द्वारा रोके जाने के बाद छात्र मैदानी रास्ता पकड़कर विधानसभा के पिछले हिस्से पहुंच गए.
आक्रोशित छात्रों के जुलूस को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. फिर भी छात्र नहीं रूके. जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस छोड़ कर छात्रों को तितर-बितर किया. वहीं आक्रोशित छात्रों की तरफ से पथराव किया गया. जिसमें कई पुलिसवालों को चोट लगी है. बता दें कि नियोजन नीति को लेकर राज्य के युवा काफी आक्रोशित हैं. अपना विरोध करने के लिए उन्होंने विधानसभा घेराव करने ऐलाना किया था. जिसके बाद राज्य भर से छात्र रांची में जुटे हैं.
वहीं, जयराम महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जो छात्र आक्रोशित थे उन्हें विधानसभा के खदेड़ दिया है. गिरफ्तार होने के बाद छात्र नेता जयराम महतो ने कहा कि हमलोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. पता नहीं पुलिस ने क्यों उन्हें पकड़ लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस की हिरासत से बाहर आने के बाद आगे की रणनीति पर मंथन करेंगे.
बात दें कि हेमंत सोरेन सरकार नियोजन नीति को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था, जिसके बाद हेमंत सरकार ने नई नियोजन नीति की घोषणा की जिसमें 60-40 के प्रावधान को लेकर स्थानीय युवाओं में नाराजगी है. युवा नई नियोजन नीति को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. इनके विरोध को स्लोगन है, 60-40 नाय चलतो.