रांचीः नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से हो रही ईडी की पूछताछ से नाराज कांग्रेसी झारखंड सहित देशभर में आंदोलन कर रहे हैं.इसके तहत यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को हिनू स्थित ईडी दफ्तर पर न केवल नारेबाजी की बल्कि ईडी दफ्तर पर भाजपा कार्यालय का बोर्ड भी लगा दिया. कांग्रेसियों ने भाजपा के खिलाफ संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग का आरोप भी लगाया.
ये भी पढ़ें-नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी कार्यालय में सोनिया गांधी से पूछताछ का दूसरा दौर जारी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ से नाराज कांग्रेसियों का गुस्सा मंगलवार को ईडी दफ्तर पर भी दिखा. यूथ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता राजधानी रांची के हिनू स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे और कांग्रेस अध्यक्ष से पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन किया. साथ ही भाजपा कार्यालय की तख्ती लेकर ईडी दफ्तर के गेट पर लगा दिया. इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर ईडी जैसी संवैधानिक संस्था का दुरूपयोग करने का भी आरोप लगाया.
ईडी ने दूसरी बार सोनिया गांधी से की पूछताछः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की दूसरे राउंड की पूछताछ आज हुई. नई दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर में हुई पूछताछ के दौरान सोनिया गांधी से आज करीब तीन घंटे सवाल-जवाब किया गया गया. बताया जा रहा है कि ईडी ने इस दौरान सोनिया से 30 से ज्यादा सवाल किए. पूछताछ खत्म होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ईडी दफ्तर से निकल गई. पिछले हफ्ते सोनिया गांधी से पहले राउंड की पूछताछ हुई थी और करीब ढाई घंटे तक सवाल-जवाब चला था.
मोरहाबादी बापू वाटिका पर हुआ सत्याग्रहः नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से हो रही ईडी की पूछताछ से नाराज कांग्रेसी झारखंड सहित देशभर में सत्याग्रह आंदोलन चला रहे हैं.इसके तहत मंगलवार को मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष प्रदेश कांग्रेस द्वारा सत्याग्रह किया गया.सत्याग्रह पर बैठे कांग्रेस के नेताओं ने ईडी की कार्रवाई को अनुचित बताया और केन्द्र की भाजपा सरकार को जमकर कोसा.