रांची: जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र में बन रहे विद्युत पावर सबस्टेशन में सोमवार की देर रात कुछ अज्ञात अपराधियों ने तोड़फोड़ की. जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. साथ ही निर्माण कार्य में लगे लोगों से अपराधियों ने मारपीट कर 25 हजार रुपए भी लूट लिए.
ये भी पढ़ें:- मिलिए छात्रों के इस IPS टीचर से, इनकी क्लास में खूब पढ़ते हैं बच्चे
तमाड़ थाना क्षेत्र के सालगाडीह मुरपा में एनसीसी कंपनी द्वारा बनाए जा रहे नए पावर सबस्टेशन में बीती रात कुछ अज्ञात लोगों ने पावर हाउस में लगे सामानों की तोड़फोड़ कर दी. साथ ही यहां काम कर रहे मजदूरों से मारपीट कर मोबाइल और लगभग 25 हजार रुपए भी लूट लिए. घटना की सूचना मिलते ही बुंडू डीएसपी और तमाड़ थाना पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.