रांचीः पूर्व सिनेट सदस्य प्रतुल शाहदेव ने कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडे से मुलाकात की. जिसमें उन्होंने बीपीएल सीटों में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराने से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा है. पूर्व सीनेट सदस्य प्रतुल शाहदेव ने वीसी को बीपीएल कोटे के विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित करने को लेकर जल्द से जल्द पहल करने की मांग की है.
बता दें कि विश्वविद्यालय के स्पष्ट निर्देश के बावजूद अधिकांश कॉलेजों ने अभी तक अपने नोटिस बोर्ड में बीपीएल सीटों की संख्या को दर्शाने वाला कोई सूची नहीं दिया है. कुछ कॉलेजों ने तो अपने प्रोस्पेक्टस में भी इसका जिक्र नहीं किया है. पूर्व सिनेट सदस्य प्रतुल शाहदेव ने आरयू के वीसी से आग्रह किया कि अल्पसंख्यक कॉलेजों में भी बीपीएल सीटों पर नामांकन सुनिश्चित किया जाए. यूनिवर्सिटी बीपीएल सीटों पर नामांकन के लिए कोई स्पष्ट नीति बनाएं, हर साल इसके लिए याद दिलाने की जरूरत ना पड़े और विश्वविद्यालय अपने स्तर पर संबंधित कॉलेजों पर कार्रवाई करे.
ये भी पढ़ें- 'झारखंड में सौ दिन में खुलेंगे 120 नए डाक घर, सरकार बढ़ा रही डाक विभाग का नेटवर्क'
दरअसल, विश्वविद्यालय द्वारा इस दिशा में पहल नहीं किए जाने के कारण कई गरीब छात्र-छात्राएं विभिन्न कॉलेजों में नामांकन नहीं ले पा रहे हैं. उनकी परेशानियों को देखते हुए ही पूर्व सीनेट सदस्य प्रतुल शाहदेव ने वीसी रमेश कुमार पांडे से मुलाकात कर इस संबंध में ठोस कदम उठाने के लिए दबाब बनाया है.