ETV Bharat / state

झारखंड में बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग, जैक सदस्य दीपिका पांडे ने सीएम सोरेन को लिखा पत्र

author img

By

Published : Apr 15, 2021, 1:45 AM IST

सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा रद्द और 12वीं की परीक्षा स्थगित हो गई है. इसे लेकर अब झारखंड में भी मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा स्थगित करने की मांग उठने लगी है. जैक सदस्य व विधायक दीपिका पांडे ने इस संंबध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है.

दीपिका पांडे
दीपिका पांडे

रांचीः कोरोना के चलते झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित करने की मांग उठने लगी है. जैक सदस्य सह विधायक दीपिका पांडे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर इन दोनों परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः मैट्रिक-इंटर की परीक्षा स्थगित करने की उठी मांग, अभिभावक संघ और NSUI ने सरकार और जैक से की अपील

बुधवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से एक बड़ा फैसला लेते हुए सीबीएसई दसवीं की परीक्षा रद्द कर दी गई तो, वही 12वीं की परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गई है.

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री के बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है और उसके बाद इसकी घोषणा की गई है.

सीबीएसई ने रद्द की 10वीं की परीक्षा

जैसे ही सीबीएसई की इन दोनों परीक्षाएं स्थगित हुईं, झारखंड एकेडमी काउंसिल की ओर से ली जाने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को लेकर भी मांग उठ रही है.

इन दोनों परीक्षाओं को रद्द और स्थगित कर करने को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड की सदस्य सह विधायक दीपिका पांडे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर परीक्षा स्थगित करने की मांग की है.

उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रभाव और दिन प्रतिदिन कोरोना से संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए और परीक्षार्थियों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा स्थगित करना आवश्यक है.

जैक द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा छात्र हित में तत्काल स्थगित करने की दिशा में मुख्यमंत्री जल्द से जल्द कार्रवाई करें और जैक को इन परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्देश दें.

4 मई से परीक्षा

झारखंड ऐकडेमिक काउंसिल की ओर से 4 से 21 मई तक 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित करने की तिथि निर्धारित की है और इन दोनों परीक्षाओं को मिलाकर लगभग 7 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं .कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए छात्र हित में निर्णय लेने की अपील मुख्यमंत्री से की गई है.

रांचीः कोरोना के चलते झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित करने की मांग उठने लगी है. जैक सदस्य सह विधायक दीपिका पांडे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर इन दोनों परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः मैट्रिक-इंटर की परीक्षा स्थगित करने की उठी मांग, अभिभावक संघ और NSUI ने सरकार और जैक से की अपील

बुधवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से एक बड़ा फैसला लेते हुए सीबीएसई दसवीं की परीक्षा रद्द कर दी गई तो, वही 12वीं की परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गई है.

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री के बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है और उसके बाद इसकी घोषणा की गई है.

सीबीएसई ने रद्द की 10वीं की परीक्षा

जैसे ही सीबीएसई की इन दोनों परीक्षाएं स्थगित हुईं, झारखंड एकेडमी काउंसिल की ओर से ली जाने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को लेकर भी मांग उठ रही है.

इन दोनों परीक्षाओं को रद्द और स्थगित कर करने को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड की सदस्य सह विधायक दीपिका पांडे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर परीक्षा स्थगित करने की मांग की है.

उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रभाव और दिन प्रतिदिन कोरोना से संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए और परीक्षार्थियों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा स्थगित करना आवश्यक है.

जैक द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा छात्र हित में तत्काल स्थगित करने की दिशा में मुख्यमंत्री जल्द से जल्द कार्रवाई करें और जैक को इन परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्देश दें.

4 मई से परीक्षा

झारखंड ऐकडेमिक काउंसिल की ओर से 4 से 21 मई तक 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित करने की तिथि निर्धारित की है और इन दोनों परीक्षाओं को मिलाकर लगभग 7 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं .कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए छात्र हित में निर्णय लेने की अपील मुख्यमंत्री से की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.