ETV Bharat / state

रांची में बने अत्याधुनिक खेल स्टेडियम, विधायक तिर्की ने सीसीएल सीएमडी के सामने रखी मांग - Congress MLA Bandhu Tirkey News

विधायक बंधु तिर्की ने रांची में पुस्तकालय एवं स्टेडियम बनाने की मांग की है. उन्होंने सीसीएल सीएमडी के सामने मांग रखते हुए इस पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की.

स्टेडियम
स्टेडियम
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 10:59 PM IST

रांचीः कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने सीसीएल सीएमडी से पुस्तकालय एवं स्टेडियम बनाने की मांग की है. रांची स्थित कोलफील्ड मुख्यालय दरभंगा हाउस में मुलाकात कर खलारी के सीमावर्ती क्षेत्र चान्हो एवं माण्डर प्रखंड में आधुनिक पुस्तकालय एवं खेल स्टेडियम निर्माण की मांग रखी.

यह भी पढ़ेंः खुशखबरी: रांची में सेना की भर्ती रैली 10 मार्च से, सभी 24 जिलों के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

बंधु तिर्की ने तर्क दिया कि खलारी कोल माइंस के सीमावर्ती क्षेत्र से मांडर विधानसभा सटा हुआ है, जिसके कारण सड़क मार्ग से जितनी कोयले की ढुलाई होती है.

वह चान्हो माण्डर के रास्ते ही होती है लेकिन मांडर विधानसभावासियों को इसका लाभ कभी नहीं मिलता इस पर सीएमडी ने भी इन क्षेत्रों के विकास को लेकर हामी भर दी है और कहा जल्द ही प्राकलन तैयार कर कार्य शुरू कराया जाएगा.

बंधु तिर्की ने विस्थापितों के मुद्दों पर भी ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा एनके एरिया,पीपरवार एरिया,मगध आम्रपाली, तेतरियाखाड़ एवं संघमित्रा परियोजना जैसे कोलफील्ड के विस्थापित अक्सर उनके पास अपनी समस्याओं को लेकर आते रहते हैं. सबसे सामान्य समस्या जमीन की ही होती है उसे प्राथमिकता से निदान किया जाए इस पर भी सीएमडी ने हामी भरी है.

रांचीः कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने सीसीएल सीएमडी से पुस्तकालय एवं स्टेडियम बनाने की मांग की है. रांची स्थित कोलफील्ड मुख्यालय दरभंगा हाउस में मुलाकात कर खलारी के सीमावर्ती क्षेत्र चान्हो एवं माण्डर प्रखंड में आधुनिक पुस्तकालय एवं खेल स्टेडियम निर्माण की मांग रखी.

यह भी पढ़ेंः खुशखबरी: रांची में सेना की भर्ती रैली 10 मार्च से, सभी 24 जिलों के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

बंधु तिर्की ने तर्क दिया कि खलारी कोल माइंस के सीमावर्ती क्षेत्र से मांडर विधानसभा सटा हुआ है, जिसके कारण सड़क मार्ग से जितनी कोयले की ढुलाई होती है.

वह चान्हो माण्डर के रास्ते ही होती है लेकिन मांडर विधानसभावासियों को इसका लाभ कभी नहीं मिलता इस पर सीएमडी ने भी इन क्षेत्रों के विकास को लेकर हामी भर दी है और कहा जल्द ही प्राकलन तैयार कर कार्य शुरू कराया जाएगा.

बंधु तिर्की ने विस्थापितों के मुद्दों पर भी ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा एनके एरिया,पीपरवार एरिया,मगध आम्रपाली, तेतरियाखाड़ एवं संघमित्रा परियोजना जैसे कोलफील्ड के विस्थापित अक्सर उनके पास अपनी समस्याओं को लेकर आते रहते हैं. सबसे सामान्य समस्या जमीन की ही होती है उसे प्राथमिकता से निदान किया जाए इस पर भी सीएमडी ने हामी भरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.