रांची: नौसैनिक सूरज कुमार दुबे की संदेहास्पद मौत मामले में परिजनों ने मुख्यमंत्री से मिलकर सीबीआई जांच की मांग की है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से झारखंड विधानसभा स्थित उनके कार्यालय कक्ष में नौसैनिक सूरज के परिजनों ने मुलाकात कर उसकी हत्या की आशंका जताई.मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यथोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें-हेमंत कौन होते हैं आदिवासियों का धर्म तय करने वाले: बाबूलाल मरांडी
मालूम हो कि दिवंगत नौसैनिक सूरज कुमार दुबे अपने घर पलामू से वापस ड्यूटी जाने के लिए रांची से हवाई मार्ग से चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. वहां से बाहर निकलने के पश्चात उनका अपहरण करने की बात कही जा रही है. बाद में दिवंगत नौसैनिक सूरज कुमार दुबे 4 दिनों के बाद 5 फरवरी 2021 को चेन्नई से लगभग 1400 किलोमीटर की दूर महाराष्ट्र के पालघर जिला के घोलवड थाना क्षेत्र के जंगल में गंभीर रूप से जले मिले थे. 5 फरवरी 2021 की रात इलाज के क्रम में सूरज की मौत हो गई. इस घटना को महाराष्ट्र पुलिस सुसाइड बता रही है. महाराष्ट्र पुलिस का मानना है कि सूरज कर्ज से दबे थे, इससे उन्होंने सुसाइड कर लिया. मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर एवं दिवंगत नौसैनिक सूरज कुमार दुबे के परिजन मिथिलेश दुबे, नीरज कुमार दुबे, पारसनाथ तिवारी, जितेंद्र दुबे, रामदेव चौरसिया एवं अमरेंद्र तिवारी उपस्थित थे.