रांची: एक महीने पूर्व भवनाथपुर में शादी समारोह के दौरान दोस्त की हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अरविंद सिंह के परिजनों ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान एक आरोपी की ओर से धमकी दिए जाने का भी आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें-रांचीः ओरमांझी हत्याकांड में संदिग्ध का पोस्टर जारी
यह था मामला
एक महीने पूर्व भवनाथपुर में शादी समारोह के दौरान एक युवक की हत्या कर दी गई है. इसमें दोस्त पर ही आरोप लगा था. इसको लेकर परिजनों ने तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. अभी आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जा सके हैं. परिजनों का आरोप है कि हरमू (रांची) का रहने वाला अरविंद सिंह आरोपी परिजनों को धमकी दे रहा है. इससे खफा अरविंद सिंह के परिजनों ने सोमवार को राजधानी के पिस्का मोर में कैंडल मार्च निकालकर पुलिस प्रशासन से नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की. परिजनों का कहना है कि एक महीने बीतने के बाद भी तीनों अभियुक्त पुलिस के कब्जे के बाहर हैं और इन लोगों द्वारा फोन पर हम लोगों को धमकी दी जा रही है. इसी लिए सरकार और प्रशासन हत्यारे की गिरफ्तारी और अरविंद को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान अरविंद के परिजनों के साथ सैकड़ों अन्य लोग कैंडल मार्च में शामिल हुए. परिवार के बच्चे भी हाथों में कैंडल और तख्ती लेकर न्याय की गुहार लगा रहे थे.