नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस ने एक लापता लड़की का पता लगाया है. लड़की झारखंड में अपने पति और 2 बच्चों के साथ रह रही थी.
दरअसल, 19 सितंबर साल 2014 को एक शिकायतकर्ता ने ग्रेटर कैलाश थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 18 सितंबर 2014 से उसकी बहन जमरूदपुर से गायब हो गई थी. इस मामले में ग्रेटर कैलाश थाने में मामला दर्ज कर लिया गया था.
बता दें कि जिस समय लड़की गायब हुई थी, उस समय लड़की नाबालिग थी. जांच के दौरान ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस ने हर एंगल से जांच करने की कोशिश की और आखिरकार लड़की को झारखंड से बरामद कर लिया गया. अब लड़की की शादी भी हो चुकी है और उसके 2 बच्चे भी हैं.
ये भी पढे़ं: यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें
जांच के दौरान यह भी पता चला कि लड़की जब गायब हुई थी, तो वह 18 साल से ज्यादा उम्र की थी. लेकिन उसके भाई ने थाने में नाबालिग होने की गलत सूचना दर्ज कराई थी. हालांकि दिल्ली पुलिस लगातार पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.