ETV Bharat / state

रांची में दिल्ली पुलिस का छापा, नकली नोट का कारोबारी गिरफ्तार, 4 लाख बरामद

रांची में दिल्ली पुलिस की छापेमारी हुई है. इस दौरान पुलिस ने fake currency trade करने वाले को गिरफ्तार किया है. उसके पास से तकरीबन चार लाख के जाली नोट बरामद किए गए हैं.

delhi-police-raid-in-ranchi
delhi-police-raid-in-ranchi
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 4:43 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 10:22 PM IST

रांची: जाली नोट का कारोबार (fake currency trade) करने वाले एक आरोपी की तलाश में दिल्ली पुलिस ने रांची के पिठोरिया इलाके में छापेमारी Delhi Police raid in Ranchi की है. दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोहम्मद तसोवर नाम के एक युवक को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार युवक के पास से 3 लाख 97 हजार के नकली नोट भी बरामद हुए हैं.


क्या है पूरा मामला: रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र के पीरु टोला गांव में मो. तौसुवर नामक एक युवक को दिल्ली पुलिस ने जाली नोट के साथ दबोचा है. हालांकि गिरफ्तारी के वक्त सिविल ड्रेस में पहुंची दिल्ली पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. पकड़े जाने के बाद आरोपी ने गांव में यह हल्ला मचा दिया कि उसका अपहरण किया जा रहा है. आरोपी के शोर मचाते ही ग्रामीणों ने दिल्ली पुलिस के अफसरों को पकड़ लिया और उन्हें बंधक बना लिया. हालांकि इसी बीच दिल्ली पुलिस के एक अफसर ने रांची के ग्रामीण एसपी नौसाद आलम को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद ग्रामीण एसपी के निर्देश पर पहुंची पुलिस ने लोगों समझा बुझा कर मामले को शांत कराया.

रांची ग्रामीण एसपी नौशाद आलम
मामले की जानकारी देते हुए रांची ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में जाली नोट के धंधे में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया था और उससे हुई पूछताछ के आधार पर ये जानकारी दिल्ली पुलिस को मिली थी कि रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र के निवासी मो. तौसुवर के द्वारा उसे जाली नोट मिला था जिसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने रांची पहुंचकर कार्रवाई की है.

वहीं, उन्होंने बताया कि रांची के रातु थाना क्षेत्र में पिछले दिनों साढ़े 5 लाख रुपए के नकली नोट मिले थे उसमें चतरा का कनेक्शन सामने आया था और मामले आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई थी. वहीं इस मामले में अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. वहीं अब एक नया कनेक्शन सामने आया है और पुलिस इसे लेकर जांच कर रही है. वहीं इसके साथ ही इस मामले को लेकर रांची पुलिस कुछ स्थानों पर रेड कर रही है. उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में पुलिस को और भी सफलता मिलेगी.

रांची: जाली नोट का कारोबार (fake currency trade) करने वाले एक आरोपी की तलाश में दिल्ली पुलिस ने रांची के पिठोरिया इलाके में छापेमारी Delhi Police raid in Ranchi की है. दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोहम्मद तसोवर नाम के एक युवक को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार युवक के पास से 3 लाख 97 हजार के नकली नोट भी बरामद हुए हैं.


क्या है पूरा मामला: रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र के पीरु टोला गांव में मो. तौसुवर नामक एक युवक को दिल्ली पुलिस ने जाली नोट के साथ दबोचा है. हालांकि गिरफ्तारी के वक्त सिविल ड्रेस में पहुंची दिल्ली पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. पकड़े जाने के बाद आरोपी ने गांव में यह हल्ला मचा दिया कि उसका अपहरण किया जा रहा है. आरोपी के शोर मचाते ही ग्रामीणों ने दिल्ली पुलिस के अफसरों को पकड़ लिया और उन्हें बंधक बना लिया. हालांकि इसी बीच दिल्ली पुलिस के एक अफसर ने रांची के ग्रामीण एसपी नौसाद आलम को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद ग्रामीण एसपी के निर्देश पर पहुंची पुलिस ने लोगों समझा बुझा कर मामले को शांत कराया.

रांची ग्रामीण एसपी नौशाद आलम
मामले की जानकारी देते हुए रांची ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में जाली नोट के धंधे में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया था और उससे हुई पूछताछ के आधार पर ये जानकारी दिल्ली पुलिस को मिली थी कि रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र के निवासी मो. तौसुवर के द्वारा उसे जाली नोट मिला था जिसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने रांची पहुंचकर कार्रवाई की है.

वहीं, उन्होंने बताया कि रांची के रातु थाना क्षेत्र में पिछले दिनों साढ़े 5 लाख रुपए के नकली नोट मिले थे उसमें चतरा का कनेक्शन सामने आया था और मामले आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई थी. वहीं इस मामले में अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. वहीं अब एक नया कनेक्शन सामने आया है और पुलिस इसे लेकर जांच कर रही है. वहीं इसके साथ ही इस मामले को लेकर रांची पुलिस कुछ स्थानों पर रेड कर रही है. उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में पुलिस को और भी सफलता मिलेगी.

Last Updated : Aug 13, 2022, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.