रांची: देवनारायण मुर्मू के नेतृत्व में आदिवासी सेंगल अभियान का एक शिष्टमंडल मंगलवार को राजभवन पहुंचा. इस दौरान राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा.
ये भी पढ़ें-राज्यपाल ने किया योगासन प्रतियोगिता का ऑनलाइन उद्घाटन, कहा- विश्व गुरू बनने की राह पर भारत
हस्तांतरण रोकने का राज्यपाल से आग्रह
आदिवासी सेंगल अभियान के शिष्टमंडल ने राज्यपाल को बताया कि पेटरवार अंचल क्षेत्र में खतियानी आदिवासी जमीन को सीएनटी का उल्लंघन कर गैर आदिवासियों की ओर से जबरन हड़पा जा रहा है. इसे लेकर गलत हस्तांतरण भी किया जा रहा है. शिष्टमंडल ने आदिवासी भूमि के गलत हस्तांतरण को रोकने की दिशा में राज्यपाल से पहल करने का आग्रह किया है.