नई दिल्ली: झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने आज राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ली है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद देता हूं कि मेरे जैसे सामन्य कार्यकर्ता को इतना सम्मान दिया, पहले मुझे झारखंड का अध्यक्ष बनाया गया फिर राज्यसभा भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:- सीएम हेमंत सोरेन ने की झारखंड कैंपा योजना की समीक्षा, पंचायत स्तर पर वन-भूमि को चिन्हित करने के दिए निर्देश
राज्यसभा सांसद ने कहा की झारखंड में कोरोना से हालात भयावह हो रहे हैं, झारखंड सरकार इस वायरस से लड़ने में फेल हो रही है, झारखंड सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए कहती है कि केंद्र मदद नहीं करती, जबकि सच्चाई यह है कि केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों की हर संभव मदद की है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर गई, राजस्थान में भी गिर सकती है लेकिन झारखंड में हम लोग महागठबंधन सरकार को नहीं गिराएंगे, झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष सह मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस विधायकों को बीजेपी खरीदने का काम कर रही है, मैं कहना चाहता हूं कि यह गलत और झूठा आरोप है, मैं और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने दिल्ली आकर बीजेपी शिर्ष नेतृत्व से मुलाकात की, इससे भी झारखंड सरकार डर गई.