ETV Bharat / state

टू-डीजी दवा की बढ़ी मांग, आईसीएमआर के निर्देश के बाद रेमडेसिवर और फेवी फ्लू की दवा से परहेज कर रहे हैं मरीज - Jharkhand news today

आईसीएमआर के निर्देश के बाद झारखंड में रेमडेसिवर इंजेक्शन की मांग घट गई है. रिम्स कोविड वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार ने आंकड़ा का जिक्र करते हुए कहा कि कई ऐसे मरीज हैं जिन्हें रेमडेसिवर का इंजेक्शन दिया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका.

decreased-demand-for-remdesivar-injection-in-jharkhand
आईसीएमआर के निर्देश के बाद रेमडेसिवर और फेवी फ्लू की दवा से परहेज कर रहे हैं मरीज
author img

By

Published : May 29, 2021, 9:37 PM IST

रांची: कोरोना संक्रमण(Corona infection) की दूसरी लहर में रेमडेसिवर(remdesiver) और फेवी-फ्लू की दवा काफी कारगर साबित हो रही थी. डॉक्टर इन दवाओं को खूब मरीजों पर उपयोग कर रहे थे, लेकिन अब आईसीएमआर के नए निर्देश के बाद इन दवाओं की मांग घट गई है. वहीं. टू-डीजी दवा की मांग बढ़ गई है.

क्या कहते हैं डॉक्टर

यह भी पढ़ेंःकिफायती आवास परियोजना: गरीबों को जल्द मिलेगा सपनों का घर, दुमका में 160 फ्लैट का निर्माण

रिम्स कोविड वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि रेमडेसिवर और फेवी फ्लू दवा संक्रमित मरीजों पर ज्यादा असर नहीं कर रहा था. उन्होंने कहा आंकड़ा का जिक्र करते हुए कहा कि कई ऐसे मरीज हैं जिन्हें रेमडेसिवर का इंजेक्शन दिया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका.

संक्रमित मरीजों को बचाने का किया जा रहा था कोशिश

डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि शुरुआती दिनों में जिस तरह कोरोना के कहर से लोगों की मौत हो रही थी. इस स्थिति में डॉक्टर और वैज्ञानिक रेमडेसिवर के माध्यम से संक्रमित मरीज को बचाने की कोशिश कर रहे थे. रिम्स ट्रामा सेंटर के इंचार्ज डॉ बी भट्टाचार्य अपना अनुभव बताते हुए कहा कि रेमडेसिवर कोरोना की दूसरी लहर में काफी उपयोगी साबित हुआ है. 500 क्रिटिकल मरीजों का इलाज ट्रामा सेंटर में किया गया और इसमें 350 से ज्यादा मरीजों को रेमडेसिवर इंजेक्शन दिया गया. अधिकतर मरीज ठीक होकर घर लौटे और कुछ मरीजों पर बेअसर रहा.

रेमडेसिवर इंजेक्शन की सप्लाई बंद

रिम्स के वरिष्ठ चिकित्सक और जनसंपर्क अधिकारी डॉ डीके सिन्हा ने बताया कि आईसीएमआर के दिशा निर्देश के बाद रेमडेसिवर इंजेक्शन के उपयोग बंद है, लेकिन यह शोध करने का विषय होगा की रिम्स में भर्ती किन मरीजों के ऊपर इस दवा का असर हुआ और किन मरीज पर बेअसर रहा. दवा व्यापारी कमलेश कुमार बताते है कि रेमडेसिवर सिर्फ सरकार की ओर से सप्लाई की जाती है. फेवी फ्लू की मांग भी काफी घट गई है.

रेमडेसिवर की मांग घटी

ड्रग इंस्पेक्टर प्रतिभा झा कहती है कि वर्तमान में रेमडेसिवर की मांग अस्पतालों से नहीं की जा रही है. इसका वजह है कि अस्पतालों में मरीजों की संख्या काफी कम है. वहीं, आईसीएमआर के निर्देश को देखते हुए भी दवा की मांग कम हो गई है. उन्होंने कहा कि रेमडेसिवर और फेवी फ्लू की जगह टू-डीजी की दवा की मांग बढ़ गयी है.

रांची: कोरोना संक्रमण(Corona infection) की दूसरी लहर में रेमडेसिवर(remdesiver) और फेवी-फ्लू की दवा काफी कारगर साबित हो रही थी. डॉक्टर इन दवाओं को खूब मरीजों पर उपयोग कर रहे थे, लेकिन अब आईसीएमआर के नए निर्देश के बाद इन दवाओं की मांग घट गई है. वहीं. टू-डीजी दवा की मांग बढ़ गई है.

क्या कहते हैं डॉक्टर

यह भी पढ़ेंःकिफायती आवास परियोजना: गरीबों को जल्द मिलेगा सपनों का घर, दुमका में 160 फ्लैट का निर्माण

रिम्स कोविड वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि रेमडेसिवर और फेवी फ्लू दवा संक्रमित मरीजों पर ज्यादा असर नहीं कर रहा था. उन्होंने कहा आंकड़ा का जिक्र करते हुए कहा कि कई ऐसे मरीज हैं जिन्हें रेमडेसिवर का इंजेक्शन दिया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका.

संक्रमित मरीजों को बचाने का किया जा रहा था कोशिश

डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि शुरुआती दिनों में जिस तरह कोरोना के कहर से लोगों की मौत हो रही थी. इस स्थिति में डॉक्टर और वैज्ञानिक रेमडेसिवर के माध्यम से संक्रमित मरीज को बचाने की कोशिश कर रहे थे. रिम्स ट्रामा सेंटर के इंचार्ज डॉ बी भट्टाचार्य अपना अनुभव बताते हुए कहा कि रेमडेसिवर कोरोना की दूसरी लहर में काफी उपयोगी साबित हुआ है. 500 क्रिटिकल मरीजों का इलाज ट्रामा सेंटर में किया गया और इसमें 350 से ज्यादा मरीजों को रेमडेसिवर इंजेक्शन दिया गया. अधिकतर मरीज ठीक होकर घर लौटे और कुछ मरीजों पर बेअसर रहा.

रेमडेसिवर इंजेक्शन की सप्लाई बंद

रिम्स के वरिष्ठ चिकित्सक और जनसंपर्क अधिकारी डॉ डीके सिन्हा ने बताया कि आईसीएमआर के दिशा निर्देश के बाद रेमडेसिवर इंजेक्शन के उपयोग बंद है, लेकिन यह शोध करने का विषय होगा की रिम्स में भर्ती किन मरीजों के ऊपर इस दवा का असर हुआ और किन मरीज पर बेअसर रहा. दवा व्यापारी कमलेश कुमार बताते है कि रेमडेसिवर सिर्फ सरकार की ओर से सप्लाई की जाती है. फेवी फ्लू की मांग भी काफी घट गई है.

रेमडेसिवर की मांग घटी

ड्रग इंस्पेक्टर प्रतिभा झा कहती है कि वर्तमान में रेमडेसिवर की मांग अस्पतालों से नहीं की जा रही है. इसका वजह है कि अस्पतालों में मरीजों की संख्या काफी कम है. वहीं, आईसीएमआर के निर्देश को देखते हुए भी दवा की मांग कम हो गई है. उन्होंने कहा कि रेमडेसिवर और फेवी फ्लू की जगह टू-डीजी की दवा की मांग बढ़ गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.