ETV Bharat / state

Jagarnath Mahato Passed Away: झारखंड में दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा, नहीं होंगे सरकारी कामकाज - झारखंड न्यूज

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन से झारखंड में शोक है. सरकार ने दो दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है. वहीं सत्ता-पक्ष और विपक्ष सभी नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है. शुक्रवार सुबह उनका पार्थिव शरीर चेन्नई से रांची पहुंचेगा.

Declaration of two days state mourning in Jharkhand
Declaration of two days state mourning in Jharkhand
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 12:38 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 2:26 PM IST

दीपक प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

रांचीः शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन की खबर आते ही झारखंड की राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है. सरकार ने दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. इस दौरान कोई भी राजकीय समारोह नहीं होगा. वहीं सत्ता पक्ष और विपक्ष सभी ने टाइगर नाम से मशहूर जगरनाथ महतो के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि झारखंड ने एक राजनेता को खो दिया है.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand Education Minister Passed Away: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन, चेन्नई में चल रहा था इलाज

शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के निधन पर दो दिनों का राजकीय शोक की घोषणा की गई है. इसके तहत सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे. दो दिनों तक कोई भी राजकीय समारोह नहीं होगा. आज सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के द्वारा पत्र जारी किया गया है.

  • झारखंड के आदरणीय शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो जी के निधन से मर्माहित हूं।
    ईश्वर से इनके आत्मा की शांति का प्रार्थना करता हूं । pic.twitter.com/TOvArPfUK6

    — CP Radhakrishnan (@CPRGuv) April 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर संवेदना प्रकट की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि झारखंड के आदरणीय मंत्री जगरनाथ महतो जी के निधन से मर्माहत हूं. ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति देने की प्रार्थना करता हूं.

संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके निधन से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है वह हमारे मित्र थे. उनके हमारे प्रति इतना विश्वास था कि बीमार होने के बाद जब चेन्नई अभी इलाज के लिए जा रहे थे तो उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान मेरी अनुउपस्थिति में विभाग की ओर से जवाब सदन में आलमगीर आलम साहब देंगे. आज सुबह जैसे ही उनके निधन का समाचार मिला, मुझे और मेरा परिवार बेहद ही दुखी हुआ. हम उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं और शोक की इस घड़ी में परिवार को उपरवाले संबल प्रदान करें इसकी कामना करते हैं.

राजनीतिक दूरी होते हुए भी मेरे अच्छे मित्रों में से थे जगरनाथ दा- दीपक प्रकाशः शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि जैसे ही उनके निधन की खबर हमें मिली मुझे झकझोर कर रख दिया. मेरे वह अच्छे मित्रों में से थे. राजनीतिक दूरी होते हुए भी जगरनाथ महतो के साथ मेरा मित्रवत संबंध था. हम उनके निधन पर मर्माहत हैं. झारखंड ने टाइगर के नाम से मशहूर एक राजनेता को खो दिया है. जिसकी भरपाई करना बेहद ही मुश्किल होगा. हम इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और पीड़ित परिवार को दुख झेलने की शक्ति प्रदान करें, इसकी कामना करता हूं.

कैबिनेट की बैठक स्थगितः शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद कैबिनेट की बैठक आज स्थगित हो गई है. झारखंड मंत्रालय में आज शाम 4 बजे कैबिनेट की बैठक होनी थी मगर अचानक आज सुबह जैसे ही जगरनाथ महतो के निधन की खबर मिली, उसके बाद सरकार के द्वारा राजकीय शोक की घोषणा करते हुए कैबिनेट की बैठक को स्थगित कर दिया गया है.

दीपक प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

रांचीः शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन की खबर आते ही झारखंड की राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है. सरकार ने दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. इस दौरान कोई भी राजकीय समारोह नहीं होगा. वहीं सत्ता पक्ष और विपक्ष सभी ने टाइगर नाम से मशहूर जगरनाथ महतो के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि झारखंड ने एक राजनेता को खो दिया है.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand Education Minister Passed Away: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन, चेन्नई में चल रहा था इलाज

शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के निधन पर दो दिनों का राजकीय शोक की घोषणा की गई है. इसके तहत सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे. दो दिनों तक कोई भी राजकीय समारोह नहीं होगा. आज सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के द्वारा पत्र जारी किया गया है.

  • झारखंड के आदरणीय शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो जी के निधन से मर्माहित हूं।
    ईश्वर से इनके आत्मा की शांति का प्रार्थना करता हूं । pic.twitter.com/TOvArPfUK6

    — CP Radhakrishnan (@CPRGuv) April 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर संवेदना प्रकट की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि झारखंड के आदरणीय मंत्री जगरनाथ महतो जी के निधन से मर्माहत हूं. ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति देने की प्रार्थना करता हूं.

संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके निधन से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है वह हमारे मित्र थे. उनके हमारे प्रति इतना विश्वास था कि बीमार होने के बाद जब चेन्नई अभी इलाज के लिए जा रहे थे तो उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान मेरी अनुउपस्थिति में विभाग की ओर से जवाब सदन में आलमगीर आलम साहब देंगे. आज सुबह जैसे ही उनके निधन का समाचार मिला, मुझे और मेरा परिवार बेहद ही दुखी हुआ. हम उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं और शोक की इस घड़ी में परिवार को उपरवाले संबल प्रदान करें इसकी कामना करते हैं.

राजनीतिक दूरी होते हुए भी मेरे अच्छे मित्रों में से थे जगरनाथ दा- दीपक प्रकाशः शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि जैसे ही उनके निधन की खबर हमें मिली मुझे झकझोर कर रख दिया. मेरे वह अच्छे मित्रों में से थे. राजनीतिक दूरी होते हुए भी जगरनाथ महतो के साथ मेरा मित्रवत संबंध था. हम उनके निधन पर मर्माहत हैं. झारखंड ने टाइगर के नाम से मशहूर एक राजनेता को खो दिया है. जिसकी भरपाई करना बेहद ही मुश्किल होगा. हम इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और पीड़ित परिवार को दुख झेलने की शक्ति प्रदान करें, इसकी कामना करता हूं.

कैबिनेट की बैठक स्थगितः शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद कैबिनेट की बैठक आज स्थगित हो गई है. झारखंड मंत्रालय में आज शाम 4 बजे कैबिनेट की बैठक होनी थी मगर अचानक आज सुबह जैसे ही जगरनाथ महतो के निधन की खबर मिली, उसके बाद सरकार के द्वारा राजकीय शोक की घोषणा करते हुए कैबिनेट की बैठक को स्थगित कर दिया गया है.

Last Updated : Apr 6, 2023, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.