ETV Bharat / state

असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति का रास्ता साफ, आरयू सिंडिकेट की बैठक में 27 प्रस्ताव पर मुहर

author img

By

Published : Feb 17, 2022, 4:19 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 8:34 PM IST

गुरुवार को आरयू सिंडिकेट की बैठक हुई, जिसमें 27 प्रस्ताव पर मुहर लगी है. इस बैठक के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति का रास्ता भी साफ हो गया है.

Decisions of RU Syndicate meeting
Decisions of RU Syndicate meeting

रांची: रांची विश्वविद्यालय सिंडिकेट की बैठक में 27 एजेंडों पर चर्चा के बाद सहमति बनी है. कुलपति कामिनी कुमार की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई थी. जहां कई महत्वपूर्ण फैसलों पर सहमति जताई गई है.

ये भी पढ़ें- 4 फरवरी को रांची विश्वविद्यालय का 35वां दीक्षांत समारोह, 80 टॉपर्स को मिलेगा गोल्ड मेडल

आरयू सिंडिकेट की बैठक के फैसले: आरयू सिंडिकेट की बैठक गुरुवार को आयोजित हुई. इस बैठक के दौरान कुल 27 प्रस्ताव पर चर्चा के बाद सहमति प्रदान की गई है. मुख्य रूप से जेपीएससी में लंबित शिक्षकों की नियुक्ति और प्रोन्नति को लेकर चर्चा हुई और सहमति प्रदान की गई है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के उपाध्यक्ष और केसीबी कॉलेज बेड़ो के शिक्षक डॉ विनोद सिंह के लिए लियेन स्वीकृति दिए जाने पर सहमति प्रदान की गई है.

देखें पूरी खबर

असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति का रास्ता साफ: जेपीएससी से अनुशंसित डॉक्टर राधाकृष्ण झा, डॉ बलराम झा, ईश्वरी प्रसाद समेत कई शिक्षकों के एडवांसमेंट स्कीम के तहत प्रोन्नति को मंजूरी दी गई है. इस बैठक के दौरान और भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. वहीं दीक्षांत समारोह में खर्च की गई बजट राशि को भी प्रेसित करने की सहमति मिली है. कुल 45 अभ्यर्थियों के असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति अनुशंसा पर सिंडिकेट के सदस्यों ने मुहर लगाई है. बैठक के दौरान परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज जेपीएससी द्वारा फादर अगस्तम की नियुक्ति अनुशंसा के लिए स्विकृति दी गई है. इसके अलावा वित्त समिति अनुकंपा समिति की बैठक में लिए गए फैसलों पर मुहर लगाई गई है.


पुस्तक का विमोचन: वहीं सिंडिकेट की बैठक के बाद कुलपति सभागार में देव बिहारी मिश्रा द्वारा रचित संघनित काव्य संग्रह का विमोचन भी किया गया. इस मौके पर राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति कामिनी कुमार के अलावे कई पदाधिकारी शामिल हुए.

रांची: रांची विश्वविद्यालय सिंडिकेट की बैठक में 27 एजेंडों पर चर्चा के बाद सहमति बनी है. कुलपति कामिनी कुमार की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई थी. जहां कई महत्वपूर्ण फैसलों पर सहमति जताई गई है.

ये भी पढ़ें- 4 फरवरी को रांची विश्वविद्यालय का 35वां दीक्षांत समारोह, 80 टॉपर्स को मिलेगा गोल्ड मेडल

आरयू सिंडिकेट की बैठक के फैसले: आरयू सिंडिकेट की बैठक गुरुवार को आयोजित हुई. इस बैठक के दौरान कुल 27 प्रस्ताव पर चर्चा के बाद सहमति प्रदान की गई है. मुख्य रूप से जेपीएससी में लंबित शिक्षकों की नियुक्ति और प्रोन्नति को लेकर चर्चा हुई और सहमति प्रदान की गई है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के उपाध्यक्ष और केसीबी कॉलेज बेड़ो के शिक्षक डॉ विनोद सिंह के लिए लियेन स्वीकृति दिए जाने पर सहमति प्रदान की गई है.

देखें पूरी खबर

असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति का रास्ता साफ: जेपीएससी से अनुशंसित डॉक्टर राधाकृष्ण झा, डॉ बलराम झा, ईश्वरी प्रसाद समेत कई शिक्षकों के एडवांसमेंट स्कीम के तहत प्रोन्नति को मंजूरी दी गई है. इस बैठक के दौरान और भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. वहीं दीक्षांत समारोह में खर्च की गई बजट राशि को भी प्रेसित करने की सहमति मिली है. कुल 45 अभ्यर्थियों के असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति अनुशंसा पर सिंडिकेट के सदस्यों ने मुहर लगाई है. बैठक के दौरान परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज जेपीएससी द्वारा फादर अगस्तम की नियुक्ति अनुशंसा के लिए स्विकृति दी गई है. इसके अलावा वित्त समिति अनुकंपा समिति की बैठक में लिए गए फैसलों पर मुहर लगाई गई है.


पुस्तक का विमोचन: वहीं सिंडिकेट की बैठक के बाद कुलपति सभागार में देव बिहारी मिश्रा द्वारा रचित संघनित काव्य संग्रह का विमोचन भी किया गया. इस मौके पर राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति कामिनी कुमार के अलावे कई पदाधिकारी शामिल हुए.

Last Updated : Feb 17, 2022, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.