रांची: राजधानी के स्टेशन रोड स्थित एक होटल में संदिग्ध परिस्थिति में एक 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई. घटना के बाद युवती के भाई ने आशंका जताई है कि उसकी बहन के साथ पहले दुष्कर्म किया गया है और फिर उसे जहर देकर मारा गया है.
ये भी पढ़ें-सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, 6 लोग घायल
क्या है पूरा मामला
मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि ओडिशा के रहने वाले दिलबर तिर्की उसकी बहन को बहला फुसलाकर रांची लाया और उसे यहां के एक होटल में रखा. कमरे में ही दिलबर तिर्की ने उसकी बहन के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया. जहरीला पदार्थ खाने की वजह से जब उसकी बहन उल्टी करने लगी, तब इसकी जानकारी होटल संचालक को दी गई, लेकिन उस दौरान किसी ने उसे अस्पताल नहीं भेजा. इसी बीच किसी तरह मामले की जानकारी उसके छोटे भाई को मिली, जिसके बाद आनन-फानन उसने बहन को रिम्स लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस को दिए बयान में मृतका के भाई ने बताया है कि दिलबर तिर्की ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले का रहने वाला है. मिस कॉल के जरिय दोनों की दोस्ती हुई थी, जिसके बाद उसने उसे बहला-फुसलाकर सिमडेगा से रांची बुलाया और फिर होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसे जहर खिला दिया. चुटिया पुलिस ने आरोपी दिलबर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. इधर, पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.