ETV Bharat / state

कोरोना से जंग में लापरवाहीः तीन माह बाद भी सिर्फ 10 जिलों ने तैयार की डेथ ऑडिट रिपोर्ट, कैसे बनेगा आगे का प्लान

झारखंड में कोरोना से जंग को लेकर अफसरों की लापरवाही कहीं मुश्किल में न डाल दे. तीसरी लहर की तैयारी के बीच तीन महीने में भी 14 जिलों की डेथ रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाई है.

Death audit report
कोरोना से जंग में लापरवाही
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 2:11 PM IST

Updated : Sep 13, 2021, 10:37 PM IST

रांचीः कोरोना की 2nd वेव (2nd wave of corona) ने पूरे प्रदेश में अपना कहर बरपाया है. अब दोबारा ऐसी हालत न बने इसके लिए सरकार ने जून में डेथ ऑडिट रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे. इसमें मौत की वजह की जानकारी तो जुटानी ही थी, साथ ही कोविड अस्पतालों में सुविधाओं की कमी की भी जानकारी करनी थी. ताकि कोरोना की अगर तीसरी वेव आ भी जाए तो उससे निपटने की पूरी व्यवस्था पहले से ही रहे.

ये भी पढ़ें-कोरोना से जंग: मानसिक रोग विशेषज्ञ की लोगों को सलाह, नकारात्मक नहीं सकारात्मक विचार रखें

आदेश के तीन माह बाद भी नहीं तैयार हो सकी रिपोर्ट

सरकार ने 05 जून 2021 को राज्य में 01 अप्रैल से 21 मई 2021 तक सरकारी-गैर सरकारी कोविड अस्पताल में हुई मौत का डेथ ऑडिट कराने का फैसला लिया था. इसके लिए अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर सभी जिलों से 07 दिनों में मुख्यालय रिपोर्ट मंगाई थी. लेकिन ज्यादातर जिलों के डीसी ने इस आदेश को तवज्जों नहीं दी. अभी तक 24 जिलों में से सिर्फ 10 जिलों से ही ऑडिट रिपोर्ट भेजी गई, जबकि आदेश का समय बीते तीन माह से अधिक हो गया है.

देखें एक्सक्लुसिव खबर
क्यों कराना था डेथ ऑडिटराज्य में अप्रैल और मई 2021 में कोरोना के बढ़ते केस, ऑक्सीजन से लेकर बेड तक कि कमी को लेकर अस्पताल से लेकर श्मशान तक खौफ का मंजर था. विपक्ष का सरकार पर रोज राजनीतिक हमला हो रहा था. इससे आरोप-प्रत्यारोप के बीच सरकार ने 01 अप्रैल 2021 से 21 मई 2021 तक राज्य के सभी सरकारी-गैर सरकारी कोविड अस्पतालों में हुई मौत की ऑडिट कराने का फैसला लिया था. 05 जून 2021 को NHM के स्टेट हेड ने इस संदर्भ में सभी डीसी और सिविल सर्जन को पत्र भेज कर स्पष्ट दिशा निर्देश भी दे दिया था, जिसमें एक पांच सदस्यीय कमिटी बनाकर जिलावार डेथ ऑडिट और अस्पतालों में गैप यानी कमियों का भी जिक्र करने को कहा था. आदेश में साफ था कि 07 दिनों के अंदर सभी जिले में कोविड से हुई मौत का ऑडिट रिपोर्ट मुख्यालय को भेजा जाए.
07 दिन की जगह 97 दिन हो गए नहीं बनी रिपोर्ट


स्वास्थ्य विभाग की ओर से 07 दिनों में कोरोना डेथ ऑडिट रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया गया था पर तीन महीने से ज्यादा बीत जाने के बावजूद अब तक सिर्फ 10 जिलों से कोरोना डेथ ऑडिट रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई है.


ये भी पढ़ें-कोरोना से जंग जीतकर भी सावधान रहने की जरूरत


ये लोग शामिल थे जिलास्तरीय डेथ ऑडिट टीम में

  • जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी- अध्यक्ष
  • जिला सर्विलांस पदाधिकारी(IDSP)- सचिव सदस्य
  • मेडिकल कॉलेज के औषधि विभाग के डॉक्टर/SMO/WHO-UNICEF- कोई एक सदस्य
  • जिला महामारी रोग विशेषज्ञ(IDSP)- सदस्य
  • जिला कार्यक्रम प्रबंधक - सदस्य


आंकड़ों के इंतजार में लटका कोरोना से जंग का प्लान

स्टेट IDSP अधिकारी डॉ. विजय बिहारी प्रसाद का कहना है कि अभी तक सिर्फ 10 जिलों से ही डेथ ऑडिट रिपोर्ट आ पाई है, जिसमें 1600 से ज्यादा मौत 01 अप्रैल 2021 से 21 अप्रैल 2021 तक में होने की बात कही गई है. उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि जल्द ही अन्य जिलों से भी कोरोना डेथ ऑडिट रिपोर्ट आ जाएगी, ताकि सभी आंकड़ों का विश्लेषण किया जा सके. फिर आगे की स्थिति के लिए योजना बनाई जाएगी.


खौफ के दिनों में 10 जिलों में ये रहे मौत के आंकड़े

जिलामौत का आंकड़ा
सरायकेला 56
हजारीबाग 186
बोकारो 240
देवघर 105
खूंटी 90
गढ़वा 90
लोहरदगा 80
गोड्डा 76
गुमला 38
रांची ( RIMS) 750

( मौत के आंकड़े 01 अप्रैल 2021 से 21 मई 2021 तक के हैं, रांची जिले का पूरा ऑडिट रिपोर्ट आना बाकी है )

52 दिन में कितनी घातक रही दूसरी लहर

कोरोना की सेकंड वेव की जिस अवधि का डेथ ऑडिट होना है, उसकी भयावहता का अंदाजा आंकड़ों से लगाया जा सकता है. कोरोना की पहली लहर में करीब 12 महीने में जहां 01 लाख 24 हजार 201 संक्रमित मिले थे. वहीं अप्रैल और मई के 52 दिन में ही 02 लाख 02 हजार 834 लोग संक्रमित हो गए. इसी तरह राज्य में कोरोना की पहली वेव के 12 महीने में 1113 लोगों की मौत हुई थी तो 01 अप्रैल से 21 मई 2021 के बीच 52 दिन में ही 1038 लोग कोरोना के चलते काल के गाल में समा गए.

घटनाक्रम एक नजर में

  • एक अप्रैल 2021 से 21 मई 2021 तक अस्पतालों में डेथ का ऑडिट रिपोर्ट
  • 5 जून 2021 को अपर मुख्य सचिव ने इस संबंध में जारी किया था आदेश
  • एक सप्ताह में कोविड अस्पतालों में मौत का ऑडिट कराने का दिया गया था आदेश
  • 10 जिलों के डीसी ने मुख्यालय भेजी रिपोर्ट
  • डिस्ट्रिक्ट कमेटी को इलाज, उसमें कमी की रिपोर्ट तैयार कर भेजनी है

रांचीः कोरोना की 2nd वेव (2nd wave of corona) ने पूरे प्रदेश में अपना कहर बरपाया है. अब दोबारा ऐसी हालत न बने इसके लिए सरकार ने जून में डेथ ऑडिट रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे. इसमें मौत की वजह की जानकारी तो जुटानी ही थी, साथ ही कोविड अस्पतालों में सुविधाओं की कमी की भी जानकारी करनी थी. ताकि कोरोना की अगर तीसरी वेव आ भी जाए तो उससे निपटने की पूरी व्यवस्था पहले से ही रहे.

ये भी पढ़ें-कोरोना से जंग: मानसिक रोग विशेषज्ञ की लोगों को सलाह, नकारात्मक नहीं सकारात्मक विचार रखें

आदेश के तीन माह बाद भी नहीं तैयार हो सकी रिपोर्ट

सरकार ने 05 जून 2021 को राज्य में 01 अप्रैल से 21 मई 2021 तक सरकारी-गैर सरकारी कोविड अस्पताल में हुई मौत का डेथ ऑडिट कराने का फैसला लिया था. इसके लिए अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर सभी जिलों से 07 दिनों में मुख्यालय रिपोर्ट मंगाई थी. लेकिन ज्यादातर जिलों के डीसी ने इस आदेश को तवज्जों नहीं दी. अभी तक 24 जिलों में से सिर्फ 10 जिलों से ही ऑडिट रिपोर्ट भेजी गई, जबकि आदेश का समय बीते तीन माह से अधिक हो गया है.

देखें एक्सक्लुसिव खबर
क्यों कराना था डेथ ऑडिटराज्य में अप्रैल और मई 2021 में कोरोना के बढ़ते केस, ऑक्सीजन से लेकर बेड तक कि कमी को लेकर अस्पताल से लेकर श्मशान तक खौफ का मंजर था. विपक्ष का सरकार पर रोज राजनीतिक हमला हो रहा था. इससे आरोप-प्रत्यारोप के बीच सरकार ने 01 अप्रैल 2021 से 21 मई 2021 तक राज्य के सभी सरकारी-गैर सरकारी कोविड अस्पतालों में हुई मौत की ऑडिट कराने का फैसला लिया था. 05 जून 2021 को NHM के स्टेट हेड ने इस संदर्भ में सभी डीसी और सिविल सर्जन को पत्र भेज कर स्पष्ट दिशा निर्देश भी दे दिया था, जिसमें एक पांच सदस्यीय कमिटी बनाकर जिलावार डेथ ऑडिट और अस्पतालों में गैप यानी कमियों का भी जिक्र करने को कहा था. आदेश में साफ था कि 07 दिनों के अंदर सभी जिले में कोविड से हुई मौत का ऑडिट रिपोर्ट मुख्यालय को भेजा जाए.
07 दिन की जगह 97 दिन हो गए नहीं बनी रिपोर्ट


स्वास्थ्य विभाग की ओर से 07 दिनों में कोरोना डेथ ऑडिट रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया गया था पर तीन महीने से ज्यादा बीत जाने के बावजूद अब तक सिर्फ 10 जिलों से कोरोना डेथ ऑडिट रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई है.


ये भी पढ़ें-कोरोना से जंग जीतकर भी सावधान रहने की जरूरत


ये लोग शामिल थे जिलास्तरीय डेथ ऑडिट टीम में

  • जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी- अध्यक्ष
  • जिला सर्विलांस पदाधिकारी(IDSP)- सचिव सदस्य
  • मेडिकल कॉलेज के औषधि विभाग के डॉक्टर/SMO/WHO-UNICEF- कोई एक सदस्य
  • जिला महामारी रोग विशेषज्ञ(IDSP)- सदस्य
  • जिला कार्यक्रम प्रबंधक - सदस्य


आंकड़ों के इंतजार में लटका कोरोना से जंग का प्लान

स्टेट IDSP अधिकारी डॉ. विजय बिहारी प्रसाद का कहना है कि अभी तक सिर्फ 10 जिलों से ही डेथ ऑडिट रिपोर्ट आ पाई है, जिसमें 1600 से ज्यादा मौत 01 अप्रैल 2021 से 21 अप्रैल 2021 तक में होने की बात कही गई है. उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि जल्द ही अन्य जिलों से भी कोरोना डेथ ऑडिट रिपोर्ट आ जाएगी, ताकि सभी आंकड़ों का विश्लेषण किया जा सके. फिर आगे की स्थिति के लिए योजना बनाई जाएगी.


खौफ के दिनों में 10 जिलों में ये रहे मौत के आंकड़े

जिलामौत का आंकड़ा
सरायकेला 56
हजारीबाग 186
बोकारो 240
देवघर 105
खूंटी 90
गढ़वा 90
लोहरदगा 80
गोड्डा 76
गुमला 38
रांची ( RIMS) 750

( मौत के आंकड़े 01 अप्रैल 2021 से 21 मई 2021 तक के हैं, रांची जिले का पूरा ऑडिट रिपोर्ट आना बाकी है )

52 दिन में कितनी घातक रही दूसरी लहर

कोरोना की सेकंड वेव की जिस अवधि का डेथ ऑडिट होना है, उसकी भयावहता का अंदाजा आंकड़ों से लगाया जा सकता है. कोरोना की पहली लहर में करीब 12 महीने में जहां 01 लाख 24 हजार 201 संक्रमित मिले थे. वहीं अप्रैल और मई के 52 दिन में ही 02 लाख 02 हजार 834 लोग संक्रमित हो गए. इसी तरह राज्य में कोरोना की पहली वेव के 12 महीने में 1113 लोगों की मौत हुई थी तो 01 अप्रैल से 21 मई 2021 के बीच 52 दिन में ही 1038 लोग कोरोना के चलते काल के गाल में समा गए.

घटनाक्रम एक नजर में

  • एक अप्रैल 2021 से 21 मई 2021 तक अस्पतालों में डेथ का ऑडिट रिपोर्ट
  • 5 जून 2021 को अपर मुख्य सचिव ने इस संबंध में जारी किया था आदेश
  • एक सप्ताह में कोविड अस्पतालों में मौत का ऑडिट कराने का दिया गया था आदेश
  • 10 जिलों के डीसी ने मुख्यालय भेजी रिपोर्ट
  • डिस्ट्रिक्ट कमेटी को इलाज, उसमें कमी की रिपोर्ट तैयार कर भेजनी है
Last Updated : Sep 13, 2021, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.