रांची: 15 फरवरी को सदर अस्पताल के रांची सुपर स्पेशलिटी भारत भवन का काम पूरा कर अस्पताल प्रबंधन को सौंपने की आखिरी तारीख है, लेकिन अभी भी रांची सदर अस्पताल के नये भवन के कई काम बचे हुए हैं. इससे पहले भी नए अस्पताल भवन को हैंडओवर करने की डेडलाइन फेल हो चुकी है. हाई कोर्ट के निर्देश के बाद भी 31 जनवरी की 9वीं डेडलाइंस पार हो चुकी है. अब यह 10वीं डेडलाइंस दी गई थी, लेकिन भवन निर्माण का काम अब भी पूरा नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: साहिबगंज अस्पताल में डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ जल्द, इस महीने ही आ जाएगी मशीन
ईटीवी भारत के संवाददाता हितेश कुमार चौधरी ने जब बन रहे निर्माणधीन अस्पताल का जायजा लिया तो हमने देखा कि रांची सदर अस्पताल में अभी भी कई ऐसे काम बाकी है जिसे पूरा होने में वक्त लगेगा. पिछले 15 सालों से सदर अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने के लिए भवन निर्माण का कार्य चल रहा है, जो 80 करोड़ की लागत से शुरू हुआ था, लेकिन धीरे-धीरे 350 करोड़ की लागत तक पहुंच गया.
रांची सदर अस्पताल के नए भवन को प्रबंधन को हैंडओवर करने की डेडलाइन फेल, अब भी कई काम बाकी - Hindi news updates
15 फरवरी को सदर अस्पताल के रांची सुपर स्पेशलिटी भारत भवन का काम पूरा कर अस्पताल प्रबंधन को सौंपने की आखिरी तारीख है, लेकिन अभी भी सदर अस्पताल के नये भवन के कई काम बचे हुए हैं. इस बारे में सिविल सर्जन कुछ भी कहने से बचते नजर आए.
रांची: 15 फरवरी को सदर अस्पताल के रांची सुपर स्पेशलिटी भारत भवन का काम पूरा कर अस्पताल प्रबंधन को सौंपने की आखिरी तारीख है, लेकिन अभी भी रांची सदर अस्पताल के नये भवन के कई काम बचे हुए हैं. इससे पहले भी नए अस्पताल भवन को हैंडओवर करने की डेडलाइन फेल हो चुकी है. हाई कोर्ट के निर्देश के बाद भी 31 जनवरी की 9वीं डेडलाइंस पार हो चुकी है. अब यह 10वीं डेडलाइंस दी गई थी, लेकिन भवन निर्माण का काम अब भी पूरा नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: साहिबगंज अस्पताल में डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ जल्द, इस महीने ही आ जाएगी मशीन
ईटीवी भारत के संवाददाता हितेश कुमार चौधरी ने जब बन रहे निर्माणधीन अस्पताल का जायजा लिया तो हमने देखा कि रांची सदर अस्पताल में अभी भी कई ऐसे काम बाकी है जिसे पूरा होने में वक्त लगेगा. पिछले 15 सालों से सदर अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने के लिए भवन निर्माण का कार्य चल रहा है, जो 80 करोड़ की लागत से शुरू हुआ था, लेकिन धीरे-धीरे 350 करोड़ की लागत तक पहुंच गया.