रांची: लापुंग थाना क्षेत्र के नवाटोली गांव स्थित कुएं से शनिवार को 17 साल के युवक अखिलेश कच्छप का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने देर शाम शव बरामद किया. अखिलेश अपने मामा के नगड़ी थाना क्षेत्र के गांगीटोली गांव में रहता था और अपने दोस्त के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गया था. उसके बाद से वो घर नहीं लौटा.
ये भी पढ़ें-चतराः पंचायत सेवक का घूस लेते वीडियो वायरल, ठेकेदार से ले रहा था पैसा
युवक की मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है. थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि शव को थाने लाया गया है. मृतक के परिजनों को खबर कर दी गई है. जब परिजन आ जाएंगे, तब आगे की कार्रवाई की जाएगी.