रांचीः राजधानी में फिर एक लाश मिली है. लाश जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में मिली है. पुलिस द्वारा आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर सबूत ठिकाने लगाने के लिए शव को वहां फेंका गया है. मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है.
ये भी पढ़ेंः महिला पेडलर के सहारे फल फूल रहा नशे का कारोबार, रांची बनती जा रही ड्रग्स की राजधानी
बता दें कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के ओबरिया पुल के नीचे पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई है. हालांकि मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पायी है. मृतक की उम्र तकरीबन 25 से 30 साल के बीच बतायी जा रही है, घटना की जानकारी मिलने के बाद जगन्नाथपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि मंगलवार को कुछ लोग ओबरिया पुल के पास से गुजर रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर पुल के नीचे पड़े लाश पर पड़ी. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव की जांच करने पर पता चला कि युवक को दो- तीन दिन पहले मारकर पुल के नीचे फेंका गया है. उसके गर्दन पर कटे के निशान है और चेहरे व माथा पर भी चोट के निशान मिले हैं.
पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई है. इसके बाद उसका शव लाकर पुल के नीचे फेका गया है. इधर, पुलिस मृतक की पहचान में जुट गई है. आस पास के थाने से भी संपर्क किया गया है. लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल पाया है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में रांची के अलग-अलग इलाकों में कई लाशें मिली हैं.