ETV Bharat / state

रांची के रातू निवासी युवक की सिल्ली में पटरियों पर मिली लाश, 7 जुलाई को होने वाली थी शादी

author img

By

Published : Jul 5, 2021, 1:42 PM IST

रांची में रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव मिला है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

dead-body-found-on-railway-track-in-ranchi
शव

रांची: राजधानी के रातू क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति की सिल्ली थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर शव मिला है. शव की पहचान रातू थाना क्षेत्र के झखराटांड निवासी अरुण कुमार साहू पिता चंद्रबोधन साहू के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक रेलवेकर्मी था और उसकी शादी 7 जिलाई को होने वाली थी. फिलहाल, पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- रांची के नगड़ी में डोभा से मिले दो बच्चों के शव, हत्या की आशंका, FSL-डॉग स्कॉड मौके पर मौजूद

परिजनों ने दी जानकारी

परिजनों के अनुसार अरुण बीते 4 जुलाई को शाम 4 बजे डेंटल डॉक्टर के पास जाने की बात कहकर घर से निकला था. देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने स्थानीय रातू थाना में पता लगाने पहुंचे. थाना से परिजनों को जानकारी मिली कि अरुण का आखिरी लोकेशन सिल्ली है. जिसके बाद रात में ही परिजन सिल्ली थाना पहुंचे. पुलिस ने परिजनों को बताया कि रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात शव मिला है. शिनाख्त होने पर परिजनों ने शव की पहचान कर ली. पुलिस इस घटना की तीन बिंदुओं पर जांच करना शुरू कर दी है. पुलिस इसे आत्महत्या, हत्या और दुर्घटना के बिंदु पर जांच कर कर रही है.

7 जुलाई को होने वाली थी शादी
मिली जानकारी के अनुसार अरुण कुमार साहू का विवाह होने वाला था. अरुण साहू की 5 जुलाई को तिलक की रस्म अदायगी होनी थी. जबकि 7 जुलाई को विवाह सम्पन्न होना था, लेकिन इसी बीच तिलक से पहले अरुण का शव मिलने से घर में खुशी का माहौल अचानक मातम में बदल गया. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घर के आसपास के पड़ोसी भी मार्मिक घटना को लेकर काफी दुखी हैं.

रांची: राजधानी के रातू क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति की सिल्ली थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर शव मिला है. शव की पहचान रातू थाना क्षेत्र के झखराटांड निवासी अरुण कुमार साहू पिता चंद्रबोधन साहू के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक रेलवेकर्मी था और उसकी शादी 7 जिलाई को होने वाली थी. फिलहाल, पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- रांची के नगड़ी में डोभा से मिले दो बच्चों के शव, हत्या की आशंका, FSL-डॉग स्कॉड मौके पर मौजूद

परिजनों ने दी जानकारी

परिजनों के अनुसार अरुण बीते 4 जुलाई को शाम 4 बजे डेंटल डॉक्टर के पास जाने की बात कहकर घर से निकला था. देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने स्थानीय रातू थाना में पता लगाने पहुंचे. थाना से परिजनों को जानकारी मिली कि अरुण का आखिरी लोकेशन सिल्ली है. जिसके बाद रात में ही परिजन सिल्ली थाना पहुंचे. पुलिस ने परिजनों को बताया कि रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात शव मिला है. शिनाख्त होने पर परिजनों ने शव की पहचान कर ली. पुलिस इस घटना की तीन बिंदुओं पर जांच करना शुरू कर दी है. पुलिस इसे आत्महत्या, हत्या और दुर्घटना के बिंदु पर जांच कर कर रही है.

7 जुलाई को होने वाली थी शादी
मिली जानकारी के अनुसार अरुण कुमार साहू का विवाह होने वाला था. अरुण साहू की 5 जुलाई को तिलक की रस्म अदायगी होनी थी. जबकि 7 जुलाई को विवाह सम्पन्न होना था, लेकिन इसी बीच तिलक से पहले अरुण का शव मिलने से घर में खुशी का माहौल अचानक मातम में बदल गया. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घर के आसपास के पड़ोसी भी मार्मिक घटना को लेकर काफी दुखी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.