ETV Bharat / state

फोन पर कहा- मां मुझे बचा लो, ये लोग मार डालेंगे, सुबह स्वर्णरेखा नदी में मिली लाश - रांची के गुरूटोली नदी के चेकडैम

रांची के स्वर्णरेखा नदी से एक युवक का शव बरामद हुआ है. हत्या के मामले में पुलिस रांची के सिरखाटोली उरांव कलोनी निवासी अनूप कुमार कच्छप को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

युवक का शव बरामद
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 7:56 AM IST

रांची: जिले के नामकुम बस्ती निवासी 20 वर्षीय विष्णु श्रीवास्तव उर्फ बॉबी की शनिवार देर रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. फिर शव को स्वर्णरेखा नदी में फेंक दिया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. विष्णु के मां के बयान पर नामकुम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

एसपी का बयान

मां मुझे बचा लो वरना ये लोग मुझे जान से मार देंगे
हत्या के मामले में पुलिस रांची के सिरखाटोली उरांव कलोनी निवासी अनूप कुमार कच्छप को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, बॉबी की मां इंदु देवी ने बताया कि शनिवार की रात करीब नौ बजे अनूप और अज्ञात चार-पांच लोग मोटरसाइकिल से उनके घर आए और उनके बेटे विष्णु उर्फ बॉबी को अपने साथ ले गए. लगभग 10:30 बजे विष्णु की मां ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो उधर से आवाज आई मां मुझे बचा लो वरना ये लोग मुझे जान से मार देंगे. इसके बाद मोबाइल बंद हो गया.

ये भी पढ़ें-गला रेतकर महिला की निर्मम हत्या, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

सीने में मारी गई गोली
इसकी सूचना रात 11 बजे नामकुम पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस और विष्णु के परिजन पूरी रात उसे ढूंढते रहे. सुबह रांची के गुरूटोली नदी के चेकडैम में लाश तैरती मिली इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस के अनुसार बॉबी को सीने में गोली मारी गई है. इसके अलावा सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट के निशान थे. आशंका जताई जा रही कि बॉबी की हत्या कर नदी में लाश को ठिकाने लगाया गया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर

अनूप के साथ कर रहा था जमीन का कारोबार
स्थानीय लोगों के अनुसार विष्णु, अनूप कच्छप के साथ मिलकर जमीन का कारोबार करता था. जमीन के पैसे को लेकर दोनों में विवाद भी हुआ था. लगभग 10 से 15 दिन पहले अनूप विष्णु के घर गया था. उस समय भी बहस हुई थी. इससे आशंका जताई जा रही कि पैसे की लेन-देने को लेकर ही विष्णु की हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रांची: जिले के नामकुम बस्ती निवासी 20 वर्षीय विष्णु श्रीवास्तव उर्फ बॉबी की शनिवार देर रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. फिर शव को स्वर्णरेखा नदी में फेंक दिया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. विष्णु के मां के बयान पर नामकुम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

एसपी का बयान

मां मुझे बचा लो वरना ये लोग मुझे जान से मार देंगे
हत्या के मामले में पुलिस रांची के सिरखाटोली उरांव कलोनी निवासी अनूप कुमार कच्छप को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, बॉबी की मां इंदु देवी ने बताया कि शनिवार की रात करीब नौ बजे अनूप और अज्ञात चार-पांच लोग मोटरसाइकिल से उनके घर आए और उनके बेटे विष्णु उर्फ बॉबी को अपने साथ ले गए. लगभग 10:30 बजे विष्णु की मां ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो उधर से आवाज आई मां मुझे बचा लो वरना ये लोग मुझे जान से मार देंगे. इसके बाद मोबाइल बंद हो गया.

ये भी पढ़ें-गला रेतकर महिला की निर्मम हत्या, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

सीने में मारी गई गोली
इसकी सूचना रात 11 बजे नामकुम पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस और विष्णु के परिजन पूरी रात उसे ढूंढते रहे. सुबह रांची के गुरूटोली नदी के चेकडैम में लाश तैरती मिली इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस के अनुसार बॉबी को सीने में गोली मारी गई है. इसके अलावा सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट के निशान थे. आशंका जताई जा रही कि बॉबी की हत्या कर नदी में लाश को ठिकाने लगाया गया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर

अनूप के साथ कर रहा था जमीन का कारोबार
स्थानीय लोगों के अनुसार विष्णु, अनूप कच्छप के साथ मिलकर जमीन का कारोबार करता था. जमीन के पैसे को लेकर दोनों में विवाद भी हुआ था. लगभग 10 से 15 दिन पहले अनूप विष्णु के घर गया था. उस समय भी बहस हुई थी. इससे आशंका जताई जा रही कि पैसे की लेन-देने को लेकर ही विष्णु की हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Intro:

रांची के नामकुम बस्ती निवासी 20 वर्षीय विष्णु श्रीवास्तव उर्फ  बॉबी की शनिवार देर रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद लाश को स्वर्णरेखा नदी में फेंक दिया। रविवार को बॉबी का शव नामकुम पुलिस ने गुरूटोली गांव के स्वर्णरेखा नदी के चेकडेम से बरामद किया। पुलिस के अनुसार जमीन संबधित पैसे केलेनदेन के विवाद में बॉबी की हत्या कर दी गई। मामलें में बॉबी की मां इंदू देवी के बयान पर नामकुम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।


हत्या के मामले में पुलिस ने सिरखाटोली उरांव कलोनी निवासी अनूप कुमार कच्छप को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। बॉबी की मां इंदु देवी ने बताया कि शनिवार की रात करीब नौ बजे अनुप व अज्ञात चार पांच लोग मोटरसाईकल से नामकुम बस्ती स्थित उनके घर आये और उनके बेटे विष्णु उर्फ बॉबी को बाहर बुलाया। उसे अपनी बाईक में बैठाकर अपने ले गए। लगभग 10:30 बजे विष्णु की मां ने मोबाईल पर फोन किया और कहा मां मुझे बचा लो वरना ये लोग मुझे जान से मार देंगे। इसके बाद मोबाइल बंद हो गया। इसकी सूचना रात लगभग 11 बजे नामकुम पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस और विष्णु के परिजन पूरी रात उसे ढूंढते रहे। इसके बाद सुबह गुरूटोली नदी के चेकडेम में लाश तैरती मिली। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।  


हत्या कहीं और कर नदी में लगाया ठिकाने : 

पुलिस के अनुसार बॉबी को सीने में गोली मारी गई है। उसके अलावा सिर व शरीर के अन्य हिस्सें में चोट के निसान भी थे। आशंका जताई जा रही कि कहीं और हत्या कर नदी में लाश को ठिकाने लगाया गया है। नदी में शव मिलने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जुट गए। मृतक की मां भी वहां पहुंची थी। उनकी रो-रोकर बुरा हाल था। 


अनूप के साथ कर रहा था जमीन का कारोबार : 

स्थानीय लोगों के अनुसार विष्णु अनूप कच्छप के साथ मिलकर जमीन का कारोबार करता था। जमीन के पैसे को लेकर दोनो में विवाद भी हुआ था। लगभग 10 से 15 दिन पहले अनुप विष्णु के घर गया था। उस समय भी बहस हुआ था। इससे आशंका जताई जा रही कि जमीन के पैसे के लेन-देने में विवाद हुआ था। पुलिस हर बिंदू पर जांच कर रही है। 

बाइट - आशुतोष शेखर , रूरल एसपी ,रांची।
Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.