रांची: राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र में एक कुआं से शव बरामद हुआ है (Dead body found from well in Ranchi). स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई. मृतक की पहचान पतरातू थाना क्षेत्र के सौंदा बस्ती के रहने वाले सुखदेव साहू के रूप में हुई है. वह रातू थाना इलाके में किराए के मकान पर रहकर साइकिल से जलावन कोयला बेचने का काम करता था.
ये भी पढ़ें: दुमका में झोपड़ी में आग लगने से तीन महीने की बच्ची की मौत, गांव में मातम
कुएं में दिखा था चप्पल: बीती रात सुखदेव साहू घर नहीं आया, जिसके बाद परिवार वाले उन्हें जगह-जगह खोजने लगे. इतने में परिवार वालों को सूचना मिली कि बिरसा चौक स्थित एक कुएं में चप्पल तैरती दिख रही है. मृतक के बेटे ने चप्पल पहचान ली. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने कुएं में ढूंढना शुरू किया, तो सुखदेव साहू का शव मिला. बेटे ने शव की पहचान की.
पुलिस पर आरोप: मृतक के बेटे ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि जुआ खेलने पर खदेड़ने के दौरान कुआं में गिरने से उसके पिता की मौत हुई. बेटे ने कहा पुलिस ने जुआ खेल रहे लोगों को खदेड़ा था, उसके पिता भी वहां मौजूद थे और पुलिस देख कर भाग खड़े हुए थे. भागने के क्रम में उन्हें कुआं नहीं दिखा और वह कुएं में गिर पड़े. बेटे ने कहा इसकी जानकारी पुलिस को थी लेकिन, पुलिस कुएं को देखे बिना वहां से चली गई. बेटे ने यह भी कहा कि पुलिस जुआ खेल रहे लोगों से पैसा वसूलने आई थी. पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. वहीं, परिजनों को जांच का भरोसा दिला कर बयान भी लिया गया है.