ETV Bharat / state

रांचीः जंगल से व्यापारी का शव बरामद, इलाके में हड़कंप

रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

dead body found from forest in ranchi
जंगल से व्यापारी का शव बरामद
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 10:57 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 11:08 PM IST

रांची: राजधानी के पिठौरिया थाना क्षेत्र स्थित रांची-पतरातू मुख्य सड़क के पास जंगल में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. शव की पहचान सीमेंट कारोबारी अश्विनी मारवा के रूप में हुई है. वह कांके रोड स्थित एक फ्लैट में अपने परिवार के साथ रहते थे.


ये भी पढ़ें-रिम्स अधीक्षक ने अपनी मां का किया देह दान, मेडिकल स्टूडेंट्स को दी जाएगी मानव शरीर की शिक्षा

मृतक के भाई ने बताया कि अश्विनी सुबह लगभग 11 बजे से गायब थे. उनका मोबाइल पर लगातार फोन किया जा रहा था, लेकिन फोन स्विच ऑफ आ रहा था. बाद में पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पुलिस ने उनका लोकेशन ट्रेस कर पिठोरिया क्षेत्र से शव को बरामद किया है. शव के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और 7.65 एमेम गोली का खोखा बरामद भी किया है.

मृतक के भाई ने बताया कि बिजनेस से जुड़े होने की वजह से कई लोगों के साथ उनका कारोबार चलता था. उसने बताया कि कुछ दिन पहले ही एक व्यक्ति ने "बहुत उड़ रहे हो" कहकर उन्हें धमकी दी थी. हालांकि उसकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर जांच शुरु कर दी है.

रांची: राजधानी के पिठौरिया थाना क्षेत्र स्थित रांची-पतरातू मुख्य सड़क के पास जंगल में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. शव की पहचान सीमेंट कारोबारी अश्विनी मारवा के रूप में हुई है. वह कांके रोड स्थित एक फ्लैट में अपने परिवार के साथ रहते थे.


ये भी पढ़ें-रिम्स अधीक्षक ने अपनी मां का किया देह दान, मेडिकल स्टूडेंट्स को दी जाएगी मानव शरीर की शिक्षा

मृतक के भाई ने बताया कि अश्विनी सुबह लगभग 11 बजे से गायब थे. उनका मोबाइल पर लगातार फोन किया जा रहा था, लेकिन फोन स्विच ऑफ आ रहा था. बाद में पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पुलिस ने उनका लोकेशन ट्रेस कर पिठोरिया क्षेत्र से शव को बरामद किया है. शव के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और 7.65 एमेम गोली का खोखा बरामद भी किया है.

मृतक के भाई ने बताया कि बिजनेस से जुड़े होने की वजह से कई लोगों के साथ उनका कारोबार चलता था. उसने बताया कि कुछ दिन पहले ही एक व्यक्ति ने "बहुत उड़ रहे हो" कहकर उन्हें धमकी दी थी. हालांकि उसकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर जांच शुरु कर दी है.

Last Updated : Feb 12, 2021, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.