रांचीः बुधवार को रांची के अरगोड़ा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के पास मिले युवक-युवती के शव की गुरुवार को शिनाख्त कर ली गई है. जिन दोनों शव को बरामद किया गया था, वे पति-पत्नी थे. दोनों की पहचान महेश महली और ज्योति कुमारी के रूप में हुई है. दोनों लोहरदगा के नवाटोली के रहने वाले थे.
ये भी पढ़ेंः Ranchi Crime News: रांची में रेलवे ट्रैक पर मिले तीन शव, छानबीन में जुटी पुलिस
आर्थिक तंगी से आत्महत्या का शकः पति-पत्नी दोनों ही मजदूरी किया करते थे. पुलिस को आशंका है कि दोनों ने आर्थिक तंगी की वजह से ही आत्महत्या की होगी. पुलिस ने गुरुवार को रिम्स में पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों के शव को उनके परिजनो को सौंप दिया है. मामले में अरगोड़ा थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है.
क्षत विक्षत अवस्था में मिला था शवः बता दें कि अरगोड़ा स्टेशन के समीप बुधवार की सुबह दोनों का क्षत विक्षत शव बरामद किया गया था. पुलिस की टीम ने दोनों की पहचान के लिए आसपास के सभी जिलों के थानों में दोनों की तस्वीर भेजी थी. गुरुवार की सुबह रांची पुलिस को पता चला कि दोनों लोहरदगा के रहने वाले हैं, इसके बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों को इसकी जानकारी दी. दोनों के परिजन रांची पहुंचे और शव की शिनाख्त की.
एक दिन पहले निकले थे घर सेः लोहरदगा निवासी महेश और उसकी पत्नी दोनों साथ में मंगलवार को ही रांची जाने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन दोनों मंगलवार को दिनभर कहां रहे, इसकी जानकारी परिजनों को नहीं थी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि महेश व ज्योति का चार साल का एक बच्चा है. महेश बच्चे को अपनी सास के पास छोड़कर पत्नी को लेकर रांची आया था. परिजनों ने यह भी बताया कि ज्योति की मां के अलावा उस घर में कोई नहीं रहता है.
मजदूरी कर ज्योति उठाती थी घर का खर्चः मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि ज्योति मजदूरी का काम करती थी. उसी पैसे से बच्चों और अपना वह भरन पोषण किया करती थी. वहीं उसका पति महेश महली बेरोजगार था. अत्याधिक शराब का सेवन किया करता था. इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था. कई बार तो दोनों के बीच मारपीट भी होती थी.