ETV Bharat / state

हजारीबाग: जिला समाज कल्याण की योजनाओं को लेकर डीडीसी ने की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश - डीडीसी की योजनाओं पर समीक्षा बैठक

हजारीबाग में बुधवार को जिला समाज कल्याण की योजनाओं को लेकर डीडीसी ने समीक्षा बैठक की. जहां उप विकास आयुक्त विजया जाधव ने योजनाओं से संबंधित लंबित डाटा एंट्री का कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है. इसी के साथ किशोरी शक्ति योजना को लेकर एसएजी पोर्टल पर सूची अविलंब अपडेट करने का निर्देश दिया.

ranchi news
डीडीसी ने की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 2:57 AM IST

हजारीबाग: उप विकास आयुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में समाज कल्याण की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जिला परिषद सभागार में किया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त महोदया ने सरकार की चलने वाली बाल विकास एवं महिला कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं का समीक्षा किया.

समाज कल्याण की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन
इसके तहत प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री कन्यादान योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, पोषण अभियान, किशोरी शक्ति आदि योजनाओं को लेकर बारी-बारी से समीक्षा की गई. उप विकास आयुक्त विजया जाधव ने कहा कि भौतिक रूप से कटे या असुविधा वाले क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्र का प्रस्ताव दो दिनों के अंदर भेजें. साथ ही सेविका सहायिका का मानदेय प्रत्येक माह के 5 तारिख तक भुगतान सुनिश्चित करें.


इसे भी पढ़ें-छठी जेपीएससी परीक्षा परिणाम की याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई, 10 जुलाई को फिर होगी


योजनाओं से संबंधित डाटा एंट्री का कार्य करें पूरा
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना को लेकर उप विकास आयुक्त विजया जाधव ने कहा कि लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करें और सभी योजनाओं से संबंधित लंबित डाटा एंट्री का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें. उन्होंने प्रधानमंत्री सुकन्या योजना एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के संदर्भ में पिछले वर्ष के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया. मौके पर उन्होंने सबसे कम लिंगानुपात वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान रखते हुए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया.

किशोरी शक्ति योजना
वहीं पोषण अभियान के तहत 31 जुलाई 2020 तक डाटा इंट्री सहित लक्ष्य के अनुरूप सभी आवश्यक पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं किशोरी शक्ति योजना को लेकर एसएजी पोर्टल पर 11-14 वर्ष तक की स्कूल नहीं जाने वाले किशोरियों की सूची अविलंब अपडेट करने का निर्देश दिया.

कोविड-19 से बचावा का करें पालन
जिला प्रशासन की ओर से यह भी दिशा- निर्देश निर्धारित किया गया है कि जो भी व्यक्ति सरकारी योजना में लगे हुए हैं, वह कोविड-19 के नियमों का पालन करें. सामाजिक दूरी बनाते हुए अपनी सेवा सुनिश्चित करें.

हजारीबाग: उप विकास आयुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में समाज कल्याण की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जिला परिषद सभागार में किया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त महोदया ने सरकार की चलने वाली बाल विकास एवं महिला कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं का समीक्षा किया.

समाज कल्याण की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन
इसके तहत प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री कन्यादान योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, पोषण अभियान, किशोरी शक्ति आदि योजनाओं को लेकर बारी-बारी से समीक्षा की गई. उप विकास आयुक्त विजया जाधव ने कहा कि भौतिक रूप से कटे या असुविधा वाले क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्र का प्रस्ताव दो दिनों के अंदर भेजें. साथ ही सेविका सहायिका का मानदेय प्रत्येक माह के 5 तारिख तक भुगतान सुनिश्चित करें.


इसे भी पढ़ें-छठी जेपीएससी परीक्षा परिणाम की याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई, 10 जुलाई को फिर होगी


योजनाओं से संबंधित डाटा एंट्री का कार्य करें पूरा
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना को लेकर उप विकास आयुक्त विजया जाधव ने कहा कि लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करें और सभी योजनाओं से संबंधित लंबित डाटा एंट्री का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें. उन्होंने प्रधानमंत्री सुकन्या योजना एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के संदर्भ में पिछले वर्ष के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया. मौके पर उन्होंने सबसे कम लिंगानुपात वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान रखते हुए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया.

किशोरी शक्ति योजना
वहीं पोषण अभियान के तहत 31 जुलाई 2020 तक डाटा इंट्री सहित लक्ष्य के अनुरूप सभी आवश्यक पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं किशोरी शक्ति योजना को लेकर एसएजी पोर्टल पर 11-14 वर्ष तक की स्कूल नहीं जाने वाले किशोरियों की सूची अविलंब अपडेट करने का निर्देश दिया.

कोविड-19 से बचावा का करें पालन
जिला प्रशासन की ओर से यह भी दिशा- निर्देश निर्धारित किया गया है कि जो भी व्यक्ति सरकारी योजना में लगे हुए हैं, वह कोविड-19 के नियमों का पालन करें. सामाजिक दूरी बनाते हुए अपनी सेवा सुनिश्चित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.