बेड़ो, रांची: अनगड़ा, रातू, सोनहातू और सिल्ली प्रखंड के बाद उपायुक्त छवि रंजन ने मांडर प्रखंड का औचक दौरा किया. जहां 14 सितंबर की देर रात उपायुक्त मांडर प्रखंड पहुंचे. इस दौरान उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल और अनुमंडल पदाधिकारी सदर समीरा एस साथ रहे.
प्रखंड मुख्यालय में अधिकारियों की उपस्थिति की जांच
मांडर प्रखंड के औचक दौरे के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने प्रखंड के अधिकारियों की मुख्यालय में उपस्थिति की जांच की. इस दौरान बीडीओ से उन्होंने आवश्यक जानकारी ली.
सीएचसी का उपायुक्त ने लिया जायजा
साथ ही देर रात मांडर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों की उपस्थिति और व्यवस्था का जायजा लेने के बाद उपायुक्त सीएचसी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. यहां उन्होंने डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति की जांच की और अस्पताल की व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान डॉक्टर संध्या सिन्हा, रेशमा बारा, जीएनएम, नरेश प्रसाद फार्मासिस्ट, सिकंदर तिर्की स्वास्थ्यकर्मी, मोनिका खलखो सफाईकर्मी, खालिद अंसारी होमगार्ड उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि आने वाले मरीजों को हर समय सेवा उपलब्ध कराएं. शिकायत मिलने पर डीसी ने कार्रवाई की चेतावनी दी.
इसे भी पढ़ें-RU के छह परीक्षा केंद्रों पर होगी ऑफलाइन परीक्षा, प्रशासन तैयारियों में जुटा
लगातार प्रखंडों का कर रहे हैं औचक निरीक्षण
उपायुक्त छवि रंजन लगातार रांची जिले के विभिन्न प्रखंडों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. 12 सितंबर की रात से अब तक उन्होंने बेड़ो, अनगड़ा, रातू, सोनाहातू, सिल्ली और मांडर प्रखंड का औचक दौरा किया है. उन्होंने पहले ही अधिकारियों को प्रखंड मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया है. अनुपस्थित पर उन्होंने विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है.