रांची: जिला उपायुक्त राय महिमापत रे ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में मीडिया संवाद के जरिए जिला प्रशासन द्वारा सरकारी योजनाओं के तहत किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. उन्होंने विभागवार चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति को मीडिया से साझा किया.
मुफ्त गोल्डन कार्ड
रांची उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत एक लाख 23 हजार किसानों को लाभ पहुंचाया जा चुका है और राज्य भर में रांची जिला तीसरे स्थान पर है. वहीं, आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभुकों को मुफ्त गोल्डन कार्ड बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 31अगस्त से शिविर लगाकर मुफ्त गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है. 25 सितंबर तक ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए कार्ड बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-उपराष्ट्रपति ने भूगर्भ जल दोहन पर जताई चिंता, कहा- जल संरक्षण को बनाए आंदोलन
मुफ्त गैस कनेक्शन
डीसी ने बताया कि अभी तक एक लाख 60 हजार लाभुकों को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जा चुका है. दीपावली तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को गृह प्रवेश करवाने का प्रयास भी जारी है.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम: चुनाव के लिए प्रशासन ने कसी कमर, उपायुक्तों की बैठक
27 सितंबर तक मतदाता सूची का काम कर लिया जाएगा पूरा
वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त राय महिमापत रे ने बताया कि जिले में 8 से 15 सितंबर तक जिले के सभी बूथों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा और इस दौरान छूटे हुए मतदाता अपना नाम भी दर्ज करा सकेंगे. इसके तहत मतदाता सूची को 27 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा.