दुमकाः जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दुमका जिला से लगने वाली सभी छह जिला के सीमा को सील कर दिया है. इस बाबत उन्होंने इन जिलों के जिलाधिकारी को पत्र लिख कर इसकी सूचना भेजी है. इन जिलों में चार जिला झारखंड के देवघर, जामताड़ा, गोड्डा और पाकुड़ के हैं. जबकि बिहार का बांका और पश्चिम बंगाल का बीरभूम जिला शामिल गई. उन्होंने पत्र में लिखा है कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से इसे लागू किया जा रहा है. इस प्रतिबंध से आवश्यक वस्तुओं और मेडिकल वाहन के आवागमन को अलग रखा गया है.
![DC sealed the boundary of six districts of the district in dumka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-dum-05-sima-seal-7203877_30032020230422_3003f_1585589662_236.jpg)
ये भी पढ़ें- तबलीगी जमात के 1000 विदेशी आए हैं भारत, कोरोना के खौफ से मस्जिद में ले रहे शरण
आने वाले लोगों को 14 दिन तक किया जाएगा क्वारंटाइन