रांची: जिले की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शिक्षा विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में छात्रों के जाति प्रमाण पत्र बनाने, बैंक खाता खोलने की स्थिति, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, ई विद्या वाहिनी में शिक्षक छात्र की उपस्थिति, विद्यालय विकास अनुदान के उपयोग और विद्यालय कर अंग्रोवन इत्यादि की विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई.
ये भी पढे़ं-पहल: रांची के सरकारी स्कूल में स्मार्ट क्लास की शुरुआत, होनहार बनेंगे नौनिहाल
छात्रों का जाति प्रमाण पत्र बनाने में नहीं बरतें कोताहीः बैठक में सबसे पहले उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने छात्रों के जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने की समीक्षा की. इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंड वार स्कूलों में नामांकित बच्चों और जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्राप्त आवेदन और निष्पादन की जानकारी प्राप्त की. समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि वैसे प्रखंड जहां ज्यादा संख्या में आवेदन लंबित हैं, उनका जल्द से जल्द निष्पादन किया जाए. संबंधित बीइइओ और एरिया ऑफिसर को उपायुक्त ने गंभीरता से कार्य करते हुए आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सीएससी में बनाए जा चुके प्रमाण पत्रों को लाकर बच्चों के बीच वितरित करें. प्रमाण पत्र वितरण में उपायुक्त ने स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी आमंत्रित करने का निर्देश दिया है.
शत प्रतिशत छात्राओं को सावित्रीबाई फुले योजना का मिले लाभः वहीं सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों से कहा है कि अपने-अपने क्षेत्र में योजना का लाभ पाने वाले सभी छात्राओं से पूछ कर सुनिश्चित करें कि उन्हें प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेज की जो भी छात्राएं योजना से आच्छादित नहीं हो पाई हैं उनका रजिस्ट्रेशन कराकर योजनाओं से अच्छादित करें.
छात्रों का बैंक अकाउंट जल्द से जल्द खुलवाने का निर्देशः छात्रों के बीच यूनिफॉर्म वितरण और बैंक अकाउंट खोलने की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने बचे हुए छात्रों का बैंक अकाउंट जल्द से जल्द खुलवाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि आवश्यक दस्तावेज लेकर छात्रों का बैंक अकाउंट जल्द से जल्द खुलवाया जाए. उपायुक्त ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों से कहा कि कक्षा तीन से आठ तक के जिन छात्रों के बैंक अकाउंट खोलने में परेशानी हो रही है उनके माता-पिता या अभिभावक के खाते में राशि हस्तांतरित करें.
ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर ही अटेंडेंस बनाएंः पर वहीं ई-विद्यावाहिनी पर शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति का उपायुक्त ने प्रखंड वार समीक्षा की. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने ई विद्या वाहिनी पर छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर पदाधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं. इसके अलावा विद्यालय विकास अनुदान के उपयोग और विद्यालय के रंग-रोगन की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को इस पर ध्यान देकर कार्य कराने का निर्देश दिया.
स्कूलों में सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराएंः उन्होंने जिले के सभी स्कूलों में टैप वाटर कनेक्शन, विद्यालय किट की उपलब्धता की स्थिति की जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को जल्द से जल्द सभी व्यवस्थाएं मुहैया कराने का सख्त निर्देश दिया. वहीं उपायुक्त ने समीक्षा बैठक के दौरान बच्चों की गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई और कोर्स पूरा करने पर ध्यान देने को विशेष निर्देश शिक्षकों और शिक्षा पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि लेसन प्लान के तहत पाठ्यक्रम को पूरा कराएं. आगामी बोर्ड परीक्षा में उपायुक्त ने रिजल्ट ग्राफ में सुधार करने की भी बात कही है.
बैठक में साक्षरता दर बढ़ाने पर फोकसः उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने समीक्षा बैठक में मौजूद जिले के सभी शिक्षा पदाधिकारियों से कहा कि जिले का विकास तभी हो सकता है जब शिक्षा का दर बढ़ेगा. शिक्षा का दर तभी बढ़ सकता है, जब शिक्षा विभाग से जुड़े पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों के साथ काम करेंगे और स्कूलों और शिक्षा केंद्रों पर आने वाले बच्चों को शिक्षा के प्रति जागृत करेंगे.
बैठक में ये थे मौजूदः समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी आकाश कुमार, एडीपीओ झारखंड शिक्षा परियोजना के अधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और शिक्षा विभाग से जुड़े जिले के सभी पदाधिकारी मौजूद थे.