रांचीः जिला के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को रुर्बन मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं की कलक्ट्रेट में समीक्षा की गयी. जिसमें संतोषजनक कार्य नहीं करने पर शो-कॉज का निर्देश दिया गया. उपायुक्त छवि रंजन ने जिला में रुर्बन मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए कार्यप्रगति की जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें- पाकुड़ बना झारखंड का पहला कोरोना मुक्त जिला, वर्तमान में नहीं है एक भी एक्टिव मरीज
कई विभागों की ओर से संतोषजनक कार्य नहीं करने पर संबंधित पदाधिकारी को उपायुक्त ने शो-कॉज करने का निर्देश दिया. योजनाएं समय पर शुरू नहीं होने का कारण उन्होंने लिखित में देने का निर्देश दिया है. आरसीटी की ट्रेनिंग कंपोनेंट जिनमें कई योजनाएं शुरू नहीं की गई है. उसे उपायुक्त ने जल्द से जल्द शुरु करने का निर्देश दिया. मनरेगा, पशु पालन, पंचायती राज की कुछ योजनाओं को उपायुक्त ने जल्द शुरू करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उपायुक्त ने अन्य विभागों की योजनाओं की भी समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है.