ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव मरीजों में जिला प्रशासन कर्मी शामिल, गुरुनानक स्कूल एंड कंट्रोल रूम किया गया सेनेटाइज - Corona to administration personnel in Jharkhand

देश समेत झारखंड में कोरेना पॉजिटिव की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. रांची के डीसी राय महिमापत रे ने कोरोना के रोकथाम लेकर लोगों से घरों में रहने की अपील की है, साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव के मामले को लेकर उन्होंने मीडिया को जानकारी दी है.

DC Rai Mahimapat Ray of Ranchi held a press conference
कोरोना पॉजिटिव के मामलों में जिला प्रशासन कर्मी शामिल
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 8:48 PM IST

रांची: जिले के डीसी राय महिमापत रे ने रविवार को स्टेट गेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना वायरस के 6 नए पॉजिटिव केस से संबंधित जानकारी दी, साथ ही रांचीवासियों से अपील की है कि वह घर में रहे और सुरक्षित रहें. जितना कम घर से निकलेंगे उतना ज्यादा सुरक्षित रहेंगे.

जानकारी देते डीसी
राय महिमापत रे ने बताया कि 6 में से 3 केस हिंदपीढ़ी, एक केस में नर्स पॉजिटिव है, जो सदर अस्पताल की है, एक जिला प्रशासन के कर्मी हैं और एक जिला प्रशासन का हायर किया गया लेबर है, जो गुरुनानक में काम कर रहे थे. इसमें 26 लोग लेबर के साथ डायरेक्ट कॉन्टेक्ट में थे, उनकी टेस्टिंग हो गयी है और दूसरे स्टेज के कॉन्टेक्ट्स की भी टेस्टिंग हो रही है, साथ ही सभी को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि गुरुनानक स्कूल की पूरी सफाई करा दी गई है और सैनेटाइजिंग की जा रही है. सोमवार से फिर वहां से कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का काम शुरू होगा.

इसे भी पढे़ं:- नफरत की राजनीति करना BJP की पुरानी आदत, झारखंड की जनता ने किया सत्ता से बेदखल: कांग्रेस


वहीं उन्होंने कहा कि रांची रेड जोन में आता है, इसलिए यहां भारत सरकार के दिए गए छूट को लेकर जल्द गाइडलाइन जारी होगा. फिलहाल ग्रामीण क्षेत्र में छूट लागू है, लेकिन शहरी क्षेत्र के लिए नई गाइडलाइन जल्द से जल्द निकाले जाएंगे. उन्होंने किताबों की बिक्री को लेकर कहा कि स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से किताबें बेची जाएंगी, फिलहाल किताब दुकान बाजार में नहीं खुलेंगे.

डीसी ने रांची के लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर के अंदर रहें सुरक्षित रहें, लॉकडाउन का पूरा पालन करें, जितना कम घर से निकलेंगे उतना आप ज्यादा सुरक्षित रहेंगे, जो वृद्ध और बच्चे हैं, उनको खासकर बचा कर रखना है, थोड़ा मुश्किल का समय है, लेकिन विपरीत परिस्थिति में सबको अपना बेहतर परिचय देना है.

रांची: जिले के डीसी राय महिमापत रे ने रविवार को स्टेट गेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना वायरस के 6 नए पॉजिटिव केस से संबंधित जानकारी दी, साथ ही रांचीवासियों से अपील की है कि वह घर में रहे और सुरक्षित रहें. जितना कम घर से निकलेंगे उतना ज्यादा सुरक्षित रहेंगे.

जानकारी देते डीसी
राय महिमापत रे ने बताया कि 6 में से 3 केस हिंदपीढ़ी, एक केस में नर्स पॉजिटिव है, जो सदर अस्पताल की है, एक जिला प्रशासन के कर्मी हैं और एक जिला प्रशासन का हायर किया गया लेबर है, जो गुरुनानक में काम कर रहे थे. इसमें 26 लोग लेबर के साथ डायरेक्ट कॉन्टेक्ट में थे, उनकी टेस्टिंग हो गयी है और दूसरे स्टेज के कॉन्टेक्ट्स की भी टेस्टिंग हो रही है, साथ ही सभी को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि गुरुनानक स्कूल की पूरी सफाई करा दी गई है और सैनेटाइजिंग की जा रही है. सोमवार से फिर वहां से कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का काम शुरू होगा.

इसे भी पढे़ं:- नफरत की राजनीति करना BJP की पुरानी आदत, झारखंड की जनता ने किया सत्ता से बेदखल: कांग्रेस


वहीं उन्होंने कहा कि रांची रेड जोन में आता है, इसलिए यहां भारत सरकार के दिए गए छूट को लेकर जल्द गाइडलाइन जारी होगा. फिलहाल ग्रामीण क्षेत्र में छूट लागू है, लेकिन शहरी क्षेत्र के लिए नई गाइडलाइन जल्द से जल्द निकाले जाएंगे. उन्होंने किताबों की बिक्री को लेकर कहा कि स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से किताबें बेची जाएंगी, फिलहाल किताब दुकान बाजार में नहीं खुलेंगे.

डीसी ने रांची के लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर के अंदर रहें सुरक्षित रहें, लॉकडाउन का पूरा पालन करें, जितना कम घर से निकलेंगे उतना आप ज्यादा सुरक्षित रहेंगे, जो वृद्ध और बच्चे हैं, उनको खासकर बचा कर रखना है, थोड़ा मुश्किल का समय है, लेकिन विपरीत परिस्थिति में सबको अपना बेहतर परिचय देना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.