रांची: जिले के डीसी राय महिमापत रे ने रविवार को स्टेट गेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना वायरस के 6 नए पॉजिटिव केस से संबंधित जानकारी दी, साथ ही रांचीवासियों से अपील की है कि वह घर में रहे और सुरक्षित रहें. जितना कम घर से निकलेंगे उतना ज्यादा सुरक्षित रहेंगे.
इसे भी पढे़ं:- नफरत की राजनीति करना BJP की पुरानी आदत, झारखंड की जनता ने किया सत्ता से बेदखल: कांग्रेस
वहीं उन्होंने कहा कि रांची रेड जोन में आता है, इसलिए यहां भारत सरकार के दिए गए छूट को लेकर जल्द गाइडलाइन जारी होगा. फिलहाल ग्रामीण क्षेत्र में छूट लागू है, लेकिन शहरी क्षेत्र के लिए नई गाइडलाइन जल्द से जल्द निकाले जाएंगे. उन्होंने किताबों की बिक्री को लेकर कहा कि स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से किताबें बेची जाएंगी, फिलहाल किताब दुकान बाजार में नहीं खुलेंगे.
डीसी ने रांची के लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर के अंदर रहें सुरक्षित रहें, लॉकडाउन का पूरा पालन करें, जितना कम घर से निकलेंगे उतना आप ज्यादा सुरक्षित रहेंगे, जो वृद्ध और बच्चे हैं, उनको खासकर बचा कर रखना है, थोड़ा मुश्किल का समय है, लेकिन विपरीत परिस्थिति में सबको अपना बेहतर परिचय देना है.