रांची: उपायुक्त रांची छवि रंजन ने अनुमंडल पदाधिकारी रांची समीरा एस को दो राइस मिल शाकंभरी राइस मिल और हेमराज राइस प्रोडक्ट्स को अगले आदेश तक के लिए उनकी सभी व्यवसायिक गतिविधियों को तत्काल बंद कराने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने दोनों राइस मिलों पर 24 घंटे निगरानी के लिए दंडाधिकारी और पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया है.
इसे भी पढ़ें: मधुपुर उपचुनावः भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह के पक्ष में भाजपा ने की जनसभा, कई नेताओं ने किया संबोधित
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अपर सचिव शांतनु कुमार अग्रहरी ने पिछले सप्ताह रांची जिले के हेमराज राइस मिल का निरीक्षण किया था. इस दौरान कई खामियां पाई गई थी जिले के सभी राइस मिलों को अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) लोकेश कुमार मिश्र और अनुमंडल पदाधिकारी रांची समीरा एस द्वारा धान अधिप्राप्ति कार्यों में तेजी लाने के लिए चेतावनी दी गई थी.